नई दिल्ली/पटना। केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने शुक्रवार को कहा कि वो आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में हाजीपुर सीट (Hajipur Seat) से चुनाव लड़ेंगे क्योंकि ये उनका ‘अधिकार’ है। इस दौरान उन्होंने अपने भतीजे एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सहयोगी चिराग पासवान (Chirag Paswan) के उस दावे को भी खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने अपनी मां को हाजीपुर संसदीय क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारने की बात की थी।
मीडिया से बात करते हुए पारस ने कहा कि मुझे नहीं पता कि हाजीपुर संसदीय सीट को लेकर दूसरे लोग क्या सोच रहे हैं, मैं हाजीपुर से ही चुनाव लड़ूंगा। उन्होंने कहा कि यह मेरा अधिकार है और मुझे कौन रोक सकता है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर ये दोहरा रहा हूं कि मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि दूसरे इस सीट के बारे में क्या सोचते हैं।
चिराग पासवान का नाम लिए बिना केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह (चिराग) जमुई संसदीय सीट क्यों छोड़ रहे हैं? उन्होंने कहा कि मैं पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि आगामी लोकसभा चुनाव में वहां (जमुई) और बिहार की किसी भी अन्य लोकसभा सीट से उनकी जमानत जब्त हो जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि हमारी पार्टी एनडीए गठबंधन के पुरानी और ईमानदार सहयोगी है।
यह भी पढें- अरविंद केजरीवाल की कोर्ट में आज पेशी, विधानसभा में विश्वास मत पर होगी वोटिंग
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…