• होम
  • राज्य
  • लोकसभा चुनाव से पहले बसपा का बड़ा सियासी दांव, मायावती लांच करेंगी BSP का 2.O वर्जन

लोकसभा चुनाव से पहले बसपा का बड़ा सियासी दांव, मायावती लांच करेंगी BSP का 2.O वर्जन

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीएसपी बड़ा दांव खेलने वाली है। बसपा इस बार डिजिटल तरीके से मतदाताओं से संपर्क साधने की तैयारी में है। 15 जनवरी को BSP का 2.O वर्जन लांच होने जा रहा है। बसपा की वेबसाइट और एक हाइएंड एप जिसके जरिए बूथ लेवल से लेकर टॉप लेवल तक की […]

(Mayawati)
inkhbar News
  • December 27, 2023 2:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीएसपी बड़ा दांव खेलने वाली है। बसपा इस बार डिजिटल तरीके से मतदाताओं से संपर्क साधने की तैयारी में है। 15 जनवरी को BSP का 2.O वर्जन लांच होने जा रहा है। बसपा की वेबसाइट और एक हाइएंड एप जिसके जरिए बूथ लेवल से लेकर टॉप लेवल तक की कनेक्टिविटी बनेगी। इस ऐप में वोटर्स का जियोग्राफिकल डिवीजन होगा। जिसके आधार पर हर बूथ के प्रमुख तय होंगे। बता दं कि हर बूथ पर एक ऐक्टिव टीम होगी जो इस ऐप के ज़रिये बीएसपी के शीर्ष नेतृत्व से सीधे संपर्क में होगी।

कार्यकर्ताओं से होगी सीधे बात

ऐप के माध्यम से बूथ लेवल से टॉप लेवल तक सीधा फीडबैक दिया जा सकेगा। इसमें जन संवाद के जरिए आम जनता के डायरेक्ट फीडबैक का विकल्प भी होगा। पार्टी की सभी महत्वपूर्ण इवेंट्स का ब्योरा और कार्यक्रम भी यहाँ पर उपलब्ध होगा। पार्टी के प्रेरक महापुरुषों के विचार भी ऐप में शामिल होंगे।

लोकसभा चुनाव से पहले BSP का दांव

बसपा के उत्तराधिकारी आकाश आनंद की अगुवाई में पार्टी नया शेप ले रही है, पार्टी के टर्न अराउंड पर तेजी से काम किया जा रहा है। साथ ही बसपा के नए प्रवक्ताओं की एक टीम तैयार करने पर भी काम चल रहा है जो पार्टी का पक्ष आधिकारिक तौर पर अलग अलग प्लेटफार्म पर रखेंगे। नई बीएसपी (BSP 2.O) में नए तरीके से बहन जी का जन्मदिन मनाया जाएगा। बता दें कि इस दौरान कार्यकर्ता बहन जी मॉडल ऑफ गर्वनेंस की बुकलेट घर-घर बांटेंगे ।