Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने घोषित किया पहला उम्मीदवार, इस नेता को दिया टिकट

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने अपना पहला उम्मीदवार घोषित कर दिया है. बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. पार्टी ने मो. इरफान सैफी को मुरादाबाद से उम्मीदवार बनाया है. इस समय इरफान सैफी नगर पालिका ठाकुरद्वारा के मौजूदा चैयरमैन हैं. वहीं पश्चिमी यूपी के […]

Advertisement
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने घोषित किया पहला उम्मीदवार, इस नेता को दिया टिकट

Deonandan Mandal

  • March 10, 2024 7:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने अपना पहला उम्मीदवार घोषित कर दिया है. बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. पार्टी ने मो. इरफान सैफी को मुरादाबाद से उम्मीदवार बनाया है. इस समय इरफान सैफी नगर पालिका ठाकुरद्वारा के मौजूदा चैयरमैन हैं. वहीं पश्चिमी यूपी के बीएसपी प्रभारी शमसुद्दीन राइनी ने इरफान सैफी के नाम का एलान किया है।

मुरादाबाद से बसपा उम्मीदवार बनाए जाने पर इरफान सैफी ने कहा कि यहां पर हम भाईचारा का मुद्दा लेकर उतरे हैं, हम साथ लेकर सभी समाज वर्ग को चलेंगे. इरफान सैफी ने आगे कहा कि हम अपने साथ लेकर दलित, मुस्लिम हर वर्ग को चलेंगे, यही हमारा एक नारा है. उन्होंने कहा कि हम मुरादाबाद की जनता को ये मैसेज देना चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी को हमें उखाड़ फेंकना है. उन्होंने चुनावी मुद्दे को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने झूठे वादे किए और समाजवादी पार्टी ने गुमराह किया है. उन्होंने कहा कि इस सीट पर 18 % दलित समाज और 42 % मुस्मिल समाज है और इस सीट पर हमें जीत मिलेगी।

आपको बता दें कि मुरादाबाद सीट पर अभी तक बहुजन समाज पार्टी को जीत नहीं मिली है, अब देखना यह होगा कि क्या इरफान सैफी इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी को जीत दिला पाएंगे या नहीं. साल 2019 में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा था. वहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने साफ तौर पर कह दिया है कि वह लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेंगी।

Haryana News: हरियाणा में BJP को बड़ा झटका, सांसद बृजेंद्र सिंह ने थामा कांग्रेस का हाथ

Advertisement