UP Politics: 'मिशन 2024' के लिए बीजेपी ने बनाई रणनीति, घर-घर जाएंगे कार्यकर्ता

लखनऊ। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी अभियान को तेज कर दिया है। भाजपा की रणनीति के मुताबिक पहली प्राथमिकता मतदाता सूची पर है और इसके लिए 29 अक्टूबर से बीजेपी द्वारा पूरे राज्य में एक साथ महाअभियान की शुरुआत की जाएगी। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे। इस महाअभियान से ठीक पहले भाजपा के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसके लिए 16 अक्टूबर से जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ किया जा रहा है।

विपक्ष को देंगे टक्कर?

काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में गठबंधन के बावजूद बीजेपी को 50 फ़ीसदी से अदिक वोट मिले थे। नगर निकाय, पंचायत सहकारिता के चुनाव में भी बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। ऐसे में बीजेपी का मजबूत संगठनात्मक ढांचा किसी भी चुनौती को स्वीकार करके बेहतर परिणाम देने में पूरे तरीके से सक्षम है।

बीजेपी चलाएगी वोटर चेतना अभियान

वोटर चेतना महाअभियान हर घर के साथ प्रत्येक कैंपस और प्रत्येक चौपाल पर पहुंचने का एक अभियान है। इस अभियान के तहत हर 18 वर्ष की आयु को पूरा करने वाले युवाओं, विवाह होने के बाद परिवर्तित निवास स्थान, बूथ से कहीं और निवास करने वाले तथा बूथ पर नए आए मतदाताओं के नाम की मतदाता सूची से जोड़ने या नाम काटने का काम तथा दिवंगत मतदाताओं के नाम भी मतदाता सूची से कटवाने का कार्य इस वोटर चेतना महाअभियान के तहत किया जाएगा।

Tags

bjplok sabha electionLok sabha election 2024lok sabha election 2024 dateLok Sabha Election 2024 news in hindisamajwadi partyup newsUP Politicsuttar pradesh
विज्ञापन