Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड कांग्रेस में बड़ा फेर बदल, जानें क्या है रणनीति

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस में एक बार फिर बड़ी हलचल देखने को मिल रही है. उत्तराखंड में केंद्रीय नेतृत्व ने कांग्रेस प्रभारी में बदलाव किया है. देवेंद्र यादव की जगह अब कुमारी शैलजा को उत्तराखंड का प्रभार सौंपा गया है. इससे पहले कुमारी शैलजा को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया था. कांग्रेस ने अब उत्तराखंड का […]

Advertisement
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड कांग्रेस में बड़ा फेर बदल, जानें क्या है रणनीति

Deonandan Mandal

  • December 24, 2023 2:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस में एक बार फिर बड़ी हलचल देखने को मिल रही है. उत्तराखंड में केंद्रीय नेतृत्व ने कांग्रेस प्रभारी में बदलाव किया है. देवेंद्र यादव की जगह अब कुमारी शैलजा को उत्तराखंड का प्रभार सौंपा गया है. इससे पहले कुमारी शैलजा को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया था. कांग्रेस ने अब उत्तराखंड का प्रभार सौंपा है. कुमारी शैलजाब वरिष्ठ कांग्रेस नेता है जो पूर्व केंद्रीय मंत्री भी हैं. लोकसभा चुनाव से पहले हुए इस बदलाव को कई मायने निकाले जा रहे है।

उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी रहे देवेंद्र यादव को लेकर कई वरिष्ठ नेता कई बार अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके थे. नेताओं के विरोध को लेकर पार्टी ने उनकी जगह कुमारी शैलजा को जिम्मेदी दी है. लोकसभा चुनाव से पहले यह बदलाव काफी अहम माना जा रहा है. कांग्रेस में गुटबाजी की खबरें लगातार सामने आते रहती हैं जिसे खत्म करने के लिए कांग्रेस हर तरह से प्रयास कर रही है।

नेताओं ने देवेंद्र यादव का किया था विरोध

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस की हार के बाद वरिष्ठ नेताओं के निशाने पर प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव आ गए थे. विधानसभा चुनाव के बाद वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें हटाए नहीं जाने पर नाराजगी जाहिर की थी. पूर्व सीएम हरीश रावत एवं पूर्ण नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता इस बात को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. देवेंद्र यादव भी नाराजगी से लगातार जूझ रहे थे, इसी वजह से कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही कांग्रेस प्रदेश प्रभारी बदल सकती है और उनकी जगह किसी परिपक्व नेता को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement