लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है और वह भाजपा में शामिल हो गए हैं. उनके कांग्रेस को छोड़ने का कारण टिकट की मांग और उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को माना जा रहा है. वहीं अजय राय के प्रदेश अध्यक्ष बनने से राजेश मिश्रा नाराज थे. साथ ही राजेश मिश्रा उत्तर प्रदेश की भदोही सीट से टिकट मांग रहे थे. पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर सलेमपुर से राजेश मिश्रा चुनाव लड़े थे. इस बार मिश्रा चुनाव गठबंधन में भदोही से टिकट मांग रहे थे।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के हिस्से में भदोही सीट नहीं है. अब देखना यह होगा कि भाजपा में शामिल होने के बाद राजेश मिश्रा को भदोही से टिकट देकर पार्टी चुनाव लड़ाएगी या किसी दूसरे उम्मीदवार पर भरोसा जताएगी. लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा ने ही भदोही सीट पर कब्जा किया था, यहां से भाजपा के टिकट पर रमेशचंद बिंद चुनाव लड़े थे।
वहीं राजेश मिश्रा ने कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में रविशंकर प्रसाद, अनिल बलूनी और अरुण सिंह की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया है. वहीं भाजपा में शामिल होने के बाद राजेश मिश्रा ने कहा कि उन्होंने राजनीति की शुरुआत कांग्रेस से की थी और अपनी राजनीति का अंत भाजपा से करेंगे।
Lok Sabha Election 2024: 6 मार्च को आ सकती है बीजेपी की दूसरी लिस्ट, येदियुरप्पा ने दिए संकेत
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…