Lok Sabha 2019 Election: लोकसभा 2019 चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. प्रयागराज से भाजपा सांसद श्यामा चरण गुप्ता समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. वह इस बार बांदा से चुनाव लड़ेंगे. 2014 में बीजेपी के टिकट पर उन्होंने इलाहाबाद (अब प्रयागराज) से जीत हासिल की थी.
लखनऊ. लोकसभा 2019 चुनाव से पहले नेताओं का एक से दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला जारी है. कांग्रेस का कोई नेता बीजेपी में आ रहा है तो कोई बीजेपी का कोई नेता कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी या समाजवादी पार्टी में जा रहा है. इस बीच बीजेपी को उत्तर प्रदेश में बड़ा झटका लगा है. पार्टी सांसद श्यामा चरण गुप्ता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और वह सपा के टिकट पर बांदा से चुनाव लड़ेंगे. फिलहाल वह प्रयागराज से भाजपा सांसद हैं.
गुप्ता भाजपा से पहले समाजवादी पार्टी में रह चुके हैं और उन्होंने 1999 में बांदा से सपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन वह मायावती की बसपा के उम्मीदवार से हार गए थे. लेकिन उन्होंने 2004 में बांदा से जीत हासिल की थी. वह 2009 में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर फूलपुर से भी लड़ चुके हैं. लेकिन उन्हें हार नसीब हुई थी. गुप्ता यूपी में एक बड़े बनिया नेता माने जाते हैं. गुप्ता ने सपा में जाने का एलान ऐसे समय पर किया है, जब बीजेपी लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने वाली है.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 16, 2019
वहीं उत्तराखंड में भी बीजेपी को झटका लगा है. राज्य के पूर्व सीएम बीसी खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. देहरादून में उन्होंने पार्टी की सदस्यता हासिल की. इसके अलावा पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा की जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के महासचिव दानिश अली ने भी पार्टी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी जॉइन कर ली है. उनका वरिष्ठ बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने पार्टी में स्वागत किया. लोकसभा चुनाव में दानिश अली को बसपा बतौर उम्मीदवार यूपी से उतार सकती है.
Congress President Rahul Gandhi in Dehradun on Manish Khanduri, son of former Uttarakhand CM & BJP leader Maj Gen (Retd) BC Khanduri, joining Congress: I will tell you why he is here today. You all know his father very well. He was the Chairman of Parliament Defence Committee. pic.twitter.com/p54I3jPgFC
— ANI (@ANI) March 16, 2019