Lok Sabah Elections: कांग्रेस की राशन योजना पर संजय निरुपम का निशाना, कहा- इस पर कोई…

मुंबई: कांग्रेस ने हर महीने गरीब परिवारों को 10 kg राशन देने का चुनावी वादा किया है. इस पर कांग्रेस के पूर्व नेता संजय निरुपम ने कहा कि ऐसी नौबत क्यों आई कि कांग्रेस को एनडीए की मुफ्त राशन योजना को डबल देने का वादा किया. संजय निरुपम ने कांग्रेस के घोषणापत्र को बकवास करार […]

Advertisement
Lok Sabah Elections: कांग्रेस की राशन योजना पर संजय निरुपम का निशाना, कहा- इस पर कोई…

Deonandan Mandal

  • May 17, 2024 5:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

मुंबई: कांग्रेस ने हर महीने गरीब परिवारों को 10 kg राशन देने का चुनावी वादा किया है. इस पर कांग्रेस के पूर्व नेता संजय निरुपम ने कहा कि ऐसी नौबत क्यों आई कि कांग्रेस को एनडीए की मुफ्त राशन योजना को डबल देने का वादा किया. संजय निरुपम ने कांग्रेस के घोषणापत्र को बकवास करार दिया है.

वहीं संजय निरुपम ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि लोकसभा चुनाव के चार चरण पूरा होने के बाद कांग्रेस मुफ्त राशन की योजना लेकर आई है. एनडीए की मुफ़्त राशन योजना से कांग्रेस ने डबल देने का वादा किया है. ऐसी नौबत क्यों आई? क्योंकि कांग्रेस की जो तथाकथित न्याय योजनाएं थी वो पूरी तरह से फेल हो गईं हैं. मैंने पहले ही कहा था कि कांग्रेस का घोषणापत्र बकवास है.

कांग्रेस का वादा शिगूफा साबित होगा

संजय निरुपम ने एक्स प्लेटफॉर्म पर आगे लिखा है कि इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. पहले की तरह ही कांग्रेस की राशन योजना भी शिगूफ़ा साबित होगा. इस पर कोई विश्वास नहीं करेगा क्योंकि यह योजना पीएम मोदी पहले से चला रहे हैं और इससे लोग लाभ भी उठा रहे है. मतदाता जानते हैं कि नकलचियों से सावधान रहना है. लोकसभा चुनाव के चार चरण पूरा होने के बाद कांग्रेस मुफ़्त राशन की योजना लेकर आई है. एनडीए की मुफ़्त राशन योजना से कांग्रेस ने डबल देने का वादा किया है.

यह भी पढ़े-

पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था गोरखपुर का युवक, एटीएस ने किया गिरफ्तार

Advertisement