नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल कहे जाने वाले लोकनायक जयप्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवाओं को भी ठप कर दिया. लोकनायक के साथ-साथ जीबी पंत, सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर और गुरुनानक आई हॉस्पिटल की इमरजेंसी सेवाएं भी ठप कर दी गई हैं. लोकनायक अस्पताल के तीन डॉक्टरों के साथ मंगलवार को मरीज के परिजनों द्वारा बदसलूकी और मारपीट की गई थी, जिसके बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया. मंगलवार शाम आगे की रणनीति के लिए RDA ने सभी रेजिडेंट डॉक्टरों की मीटिंग बुलाई गई थी, जिसमें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न होने तक हड़ताल पर रहने पर सहमति जताई गई. इससे पहले मंगलवार को RDA ने इमरजेंसी सेवाओं को बहाल रखने का फैसला किया था. अस्पताल प्रशासन के रवैये को देखते हुए RDA ने बुधवार को इमरजेंसी सेवाएं भी ठप कर दीं.
RDA की ओर से बताया जा रहा है कि अस्पताल के वार्ड 4बी में मरीज के परिजनों ने दो फर्स्ट ईयर (पोस्ट ग्रेजुएट) और एक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट की. एक डॉक्टर के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि घटना से समय सिक्योरिटी गार्ड भी मौके पर मौजूद थे लेकिन उन्होंने डॉक्टरों को बचाने का जरा भी प्रयास नहीं किया. अस्पताल प्रशासन को सूचना देने के बावजूद प्रशासन की ओर से दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. इससे नाराज होकर रेजिडेंट डॉक्टरों की एसोसिएशन ने कार्रवाई न होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया.
घटना से नाराज फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने भी अस्पताल प्रशासन और दिल्ली सरकार को धमकी दी है कि लोकनायक अस्पताल मामले में 48 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो दिल्ली सरकार के सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले जाएंगे. बताते चलें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि लोकनायक अस्पताल में मरीज के परिजनों ने डॉक्टरों के साथ मारपीट की हो, पिछले साल एक गर्भवती महिला के मौत के बाद मृतका के परिजनों ने डॉक्टरों के साथ मारपीट करते हुए अस्पताल में काफी तोड़फोड़ की थी. इस मामले में भी डॉक्टर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे.
AIIMS के डॉक्टरों की अनोखी मांग, 1 दिन के लिए डॉक्टर बन जाएं PM मोदी
Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
80 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी…
निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में…
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…