October 22, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • भारत में मौसम का मिजाज से बनी लॉकडाउन की स्थिति, इन राज्यों के लोग घर में बंद
भारत में मौसम का मिजाज से बनी लॉकडाउन की स्थिति, इन राज्यों के लोग घर में बंद

भारत में मौसम का मिजाज से बनी लॉकडाउन की स्थिति, इन राज्यों के लोग घर में बंद

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : October 5, 2024, 10:20 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली :  देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। अक्टूबर का महीना शुरू हो चुका है लेकिन अभी भी कई ऐसे देश हैं जहां मौसम कुछ ही समय में बदल रहा है। कहीं उमस और गर्मी का दौर जारी है तो कहीं भारी बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। इस बीच एक और बड़ा अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल, कई राज्यों में अभी भी भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। वहीं, कुछ इलाकों में लॉकडाउन जैसे हालात भी बने हुए हैं।

 

देशभर के कई इलाकों में पिछले 24 घंटों में हुई भारी बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। इस बीच मौसम विभाग की ओर से बड़ा अलर्ट भी जारी किया गया है। इस अलर्ट के तहत एक बार फिर लॉकडाउन जैसे हालात बन रहे हैं क्योंकि लोगों से कहा गया है कि जब तक जरूरी न हो वे अपने घरों से बाहर न निकलें। भारी बारिश की वजह से कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं। लोगों को हिदायत दी गई है कि जब तक जरूरी न हो वे घर पर ही रहें।

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने जिन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, उनमें केरल, तमिलनाडु, पूर्वोत्तर के राज्य असम, मिजोरम, नागालैंड, बिहार और बंगाल के साथ-साथ ओडिशा भी शामिल हैं।

इन इलाकों के लोगों सावधान रहें

आईएमडी के मुताबिक अंडमान, सिक्किम, मेघालय के साथ-साथ त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश के लोगों को भी सावधान रहना चाहिए क्योंकि यहां अगले पांच दिनों तक अच्छी बारिश के आसार हैं।

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मानसून विदाई के मूड में है। लेकिन बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव ने विक्षोभ का रूप ले लिया जो बाद में तूफान में तब्दील हो गया। इस तूफान की वजह से कई राज्यों में तेज रफ्तार हवाओं ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी थी। इस रफ्तार के साथ भारी बारिश ने लोगों का जीना भी मुश्किल कर दिया। वहीं नेपाल की वजह से बिहार में आई बाढ़ ने भी कई लोगों की जान ले ली।

 

यह भी पढ़ें :-

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन