• होम
  • राज्य
  • तेलंगाना के किसानों का कर्ज माफ, राहुल गांधी बोले- जो कहा वो करके दिखा दिया

तेलंगाना के किसानों का कर्ज माफ, राहुल गांधी बोले- जो कहा वो करके दिखा दिया

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने 15 अगस्त की अवधि से पहले 31,000 करोड़ रुपए कृषि लोन को माफ करने का फैसला लिया है। कृषि लोन माफ होने को लेकर राहुल का बयान सामने आया है और उनका कहना है जो वादा किया वो करके दिखा दिया। तेलंगाना सरकार का बड़ा फैसला तेलंगाना मंत्रिमंडल ने […]

राहुल गांधी
inkhbar News
  • June 22, 2024 3:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने 15 अगस्त की अवधि से पहले 31,000 करोड़ रुपए कृषि लोन को माफ करने का फैसला लिया है। कृषि लोन माफ होने को लेकर राहुल का बयान सामने आया है और उनका कहना है जो वादा किया वो करके दिखा दिया।

तेलंगाना सरकार का बड़ा फैसला

तेलंगाना मंत्रिमंडल ने 31,000 करोड़ रुपए के कृषि लोन माफ करने की स्वीकृति दे दी है। कृषि लोन माफ करने के संबंध में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में मंत्रिमंडल की बैठक हुई। बैठक के बाद सीएम रेड्डी ने कहा, “तेलंगाना सरकार 15 अगस्त से पहले ही कृषि लोन माफ करेगी।” कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना के सभी किसानों को कृषि लोन माफ करने के संबंध में बधाई दी है।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा, “तेलंगाना के किसान परिवारों को बधाई! कांग्रेस सरकार ने आपके 2 लाख रुपए तक के सभी ऋण माफ कर ‘किसान न्याय’ के संकल्प को पूरा करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है- जो 40 लाख से ज्यादा किसान परिवारों को कर्ज मुक्त बनाएगा। ‘जो कहा, कर के दिखाया,यही नियत है और आदत भी’।

कृषि लोन माफ होने से 47 लाख किसानों को लाभ

राहुल ने ट्वीट में यह भी कहा, “कांग्रेस सरकार का मतलब है- राज्य का खजाना किसानों और मज़दूरों समेत वंचित समाज को मजबूत बनाने में खर्च होने की गारंटी,जिसका उदाहरण है तेलंगाना सरकार का यह फैसला। हमारा वादा है कि कांग्रेस जहां भी सरकार में होगी, हिंदुस्तान का धन ‘हिंदुस्तानियों’ पर खर्च करेगी, ‘पूंजीपतियों’ पर नहीं।”

कृषि लोन माफ के लिए रूपरेखा जल्द

कृषि लोन माफ करने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री जल्द रूपरेखा जारी करेंगे। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना के किसानों से वादा किया था। तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार आती है तो वह कृषि लोन माफ करेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कांग्रेस के इस वादे से पार्टी को चुनाव जीतने में बहुत बड़ी मदद मिली है।

कब से कब तक का कृषि लोन माफ?

सीएम रेड्डी ने यह भी बताया कि कांग्रेस पार्टी हमेशा अपने वादों को पूरा करती है। 2022 में राहुल गांधी ने वारंगल में किसानों के लिए घोषणापत्र में लोन माफ का वादा किया था। हम इस वादे को भी पूरा करने जा रहे हैं। के चंद्रशेखर राव (केसीआर) सरकार ने भी 10 साल में 28,000 करोड़ रुपए तक का कृषि लोन माफ किया है।
हालांकि, तेलंगाना सरकार 12 दिसंबर 2018 से 9 दिसंबर 2023 तक के लिए कृषि लोन को माफ करेगी। सरकार इस योजना के लिए सरकार आवश्यक धन जुटाने के लिए एक अलग यूनिट बनाने पर विचार कर रही है।