Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • LJPR Candidate List: चिराग पासवान ने किया पांच प्रत्याशियों के नाम का ऐलान, जदयू नेता की बेटी को भी टिकट, देखें लिस्ट

LJPR Candidate List: चिराग पासवान ने किया पांच प्रत्याशियों के नाम का ऐलान, जदयू नेता की बेटी को भी टिकट, देखें लिस्ट

पटना: बिहार की सीटों को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. इसमें समस्तीपुर से शांभवी चौधरी, वैशाली से वीणा देवी, खगड़िया से राजेश वर्मा, हाजीपुर से चिराग पासवान और जमुई से अरूण भारती के नाम का ऐलान हुआ है. आपको बता दें कि इसमें शांभवी चौधरी के […]

Advertisement
LJPR Candidate List: चिराग पासवान ने किया पांच प्रत्याशियों के नाम का ऐलान, जदयू नेता की बेटी को भी टिकट, देखें लिस्ट
  • March 30, 2024 6:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

पटना: बिहार की सीटों को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. इसमें समस्तीपुर से शांभवी चौधरी, वैशाली से वीणा देवी, खगड़िया से राजेश वर्मा, हाजीपुर से चिराग पासवान और जमुई से अरूण भारती के नाम का ऐलान हुआ है. आपको बता दें कि इसमें शांभवी चौधरी के नाम की काफी चर्चा हो रही है. शांभवी चौधरी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं।

चिराग परिवार के पास है दो सीट

एनडीए में सीट बंटवारे में लोक जनशक्ति पार्टी को पांच सीट मिली थी, इनमें खगड़िया, हाजीपुर, जमुई, समस्तीपुर और वैशाली शामिल है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सीट बंटवारे में दो सीट पर परिवार के सदस्य ही चुनाव लड़ रहे है. हाजीपुर सीट से खुद चिराग पासवान चुनाव लड़े रहे हैं, जबकि जमुई से उनके जीजा अरूण भारती चुनाव लड़ रहे हैं।

वीणा देवी को दोबारा मिला है मौका

आपको बता दें कि वैशाली लोकसभा सीट से वीणा देवी को दोबारा मौका मिला है. उन्होंने साल 2019 में भी एलजेपी के टिकट पर वैशाली से चुनाव लड़ी थीं और विजयी हुई थी, लेकिन एलजेपी में टूट के बाद वो पारस गुट में चली गई थी. हाल ही में वो चिराग पासवान के गुट में शामिल हो गईं. खगड़िया लोकसभा सीट से राजेश वर्मा को मौका मिला है. उन्होंने चिराग पासवान का हमेशा साथ दिया है. साल 2020 में भागलपुर सीट से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. वो भागलपुर के डिप्टी मेयर भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें-

विराट कोहली ने क्यों कहा? ‘मैं ऐसी जगह पर था जहां लोग हमें नहीं पहचानते थे’

Advertisement