नई दिल्लीः एससी/एसटी एक्ट में बदलाव पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बड़ी संख्या में दलित संगठनों ने 2 अप्रैल को भारत बंद का आह्वान किया है. देश के अलग-अलग हिस्सों में भारत बंद कराए जाने की खबरें मिल रही हैं. शीर्ष अदालत के फैसले के खिलाफ उग्र दलित प्रदर्शनकारी ट्रेनों को निशाना बनाते हुए रोक रहे हैं. कई जगहों पर रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाया गया है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर और मुरैना में 6 लोगों की मौत के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है. सागर में धारा 144 लागू कर दी गई है. दलित प्रदर्शनकारी गोलियां चला रहे हैं. दिल्ली, झारखंड, राजस्थान, ओडिशा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित कई उत्तर भारत राज्यों में भी बंद का असर देखने को मिल रहा है. राजस्थान में पुलिस फायरिंग के दौरान एक युवक की मौत हो गई. यूपी में भी एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है. दरअसल हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी एक्ट का गलत इस्तेमाल होने पर चिंता जाहिर कते हुए एक्ट में कुछ बदलाव किए थे. कोर्ट के इस फैसले पर दलित संगठन कानून को कमजोर करने की दलील दे रहे हैं और लगातार विरोध में आवाज बुलंद कर रहे हैं. भारत बंद को लेकर देश के तमाम हिस्सों की स्थिति जानने के लिए नीचे देखें LIVE UPDATES:
भारत बंद के दौरान भड़की हिंसा में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है. अकेले मध्य प्रदेश में ही 6 लोगों की जान चली गई. उत्तर प्रदेश में 2 और राजस्थान में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
यूपी में प्रदर्शन के दौरान मरने वालों की संख्या दो हुई. मध्य प्रदेश में 5, यूपी में 2 और राजस्थान में 1 शख्स की मौत हुई है.
यूपी के आगरा में प्रशासन ने मंगलवार को स्कूल बंद रखने का फैसला किया है.
राजस्थान के डीजीपी ने कहा कि फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई. कई इलाकों में उग्र प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया. कई जिलों में काफी संख्या में लोगों को हिरासत में लिया गया. सुरक्षा के एहतियातन इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है. राज्य के कुछ जिलों में धारा 144 लगाई गई है.
मध्य प्रदेश, यूपी और पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार से अतिरिक्त फोर्स की मांग की है. केंद्र सरकार ने सुरक्षा मुहैया कराने की बात कहते हुए राज्य सरकारों को नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी कड़े कदम उठाने को कहा है.
रांची में भारत बंद करवा रहे 763 और पूर्वी सिंहभूम जिले में 850 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया.
मध्य प्रदेश के आईजी (लॉ एंड ऑर्डर) ने कहा कि आज हुई हिंसक घटनाओं में 4 लोग मारे गए हैं. घायलों की संख्या की पुष्टि नहीं की जा सकी है. कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात है और शांति बनाए रखने की भरपूर कोशिश की जा रही है. आईजी ने आगे कहा कि स्थिति सामान्य होने के बाद दोषियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा, ‘मैं एससी/एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ दलित संगठनों द्वारा किए गए भारत बंद का समर्थन करती हूं. मुझे पता चला है कि कुछ लोगों ने प्रदर्शन की आड़ में हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया है. मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं. इन वारदातों में बसपा कार्यकर्ताओं का कोई हाथ नहीं है.’
भारत बंद के दौरान मेरठ में हुई हिंसा पर एसएसपी मंजिल सैनी ने कहा कि बसपा का पूर्व विधायक योगेश वर्मा ही हिंसक घटनाओं का मुख्य साजिशकर्ता है. पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. मंजिल सैनी ने कहा कि 200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है. सभी के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. उपद्रव में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत केस दर्ज किया जाएगा.
हरियाणा के यमुनानगर में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. फिलहाल स्थिति काबू में है.
मध्य प्रदेश में भारत बंद के दौरान लगातार हिंसक झड़पों के बीच हालात बिगड़ते देख केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात से की. उन्होंने मध्य प्रदेश में हालात को काबू में करने के लिए केंद्र से मदद मांगी है.
राजस्थान के अलवर में पवन कुमार नाम के युवक की पुलिस फायरिंग के दौरान मौत हो गई.
यूपी के आजमगढ़ में दलित प्रदर्शनकारी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने यूपी रोडवेज की कई बसों को क्षतिग्रस्त किया और एक बस को आग के हवाले कर दिया.
यूपी के मुजफ्फरनगर में दलित प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों को फूंक दिया.
भारत बंद को लेकर दलित संगठनों के प्रदर्शन के दौरान मध्य प्रदेश में 4 लोगों की मौत. 19 लोग घायल. दो की हालत गंभीर. ग्वालियर में मंगलवार सुबह 6 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दलित प्रदर्शनकारी गोलियां चला रहे हैं.
गुजरात में भी भारत बंद का असर. कच्छ के गांधीधाम में महिलाएं सड़कों पर उतर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं.
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीति क्यों कर रहा है? कांग्रेस ने सत्ता में रहने के दौरान संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया और अब वह उनकी अनुयायी होने का दिखावा कर रही है.
यूपी के हापुड़ में भी प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया और कई गाड़ियों में आग लगा दी. दुकानों में तोड़फोड़ की भी खबरें हैं.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की है. वह सभी पार्टियों और संगठनों से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं.
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी बंद का असर देखने को मिल रहा है. यहां भी प्रदर्शनकारी दुकानों को जबरदस्ती बंद करवा रहे हैं.
पटना में प्रदर्शनकारी जबरन दुकानों को बंद करवा रहे हैं. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने लोगों से मारपीट भी की.
मध्य प्रदेश के मुरैना में एक युवक की मौत. प्रशासन ने कर्फ्यू लगाया. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात. ग्वालियर के कुछ हिस्सों में भी लगाया गया कर्फ्यू. सागर में धारा 144 लागू.
यूपी के गाजियाबाद में भी भारत बंद को लेकर दलित संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक को जाम किया हुआ है.
मध्य प्रदेश के भिंड में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया. पुलिस ने हालात पर काबू किया.
जयपुर में प्रदर्शनकारियों ने दुकानों को क्षतिग्रस्त किया. मौके पर पहुंची पुलिस.
केंद्र सरकार ने इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल कर दी है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जानकारी दी कि सरकार ने SC/ST एक्ट मामले में रिव्यू पीटिशन फाइल की है.
पंजाब में भारत बंद के चलते प्रदर्शनकारी सड़कें जाम कर रहे हैं, जिससे यातायात सेवाएं बाधित हो रही हैं. जाम में कई एंबुलेंस भी फंसी हुई हैं.
मध्य प्रदेश के मुरैना में भी दिखा भारत बंद का असर. प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक को क्षतिग्रस्त किया. लगाई आग.
भारत बंद की वजह से रेल सेवा बाधित हो रही है. दिल्ली आने वाली ट्रेनें गाजियाबाद से पहले मोदी नगर, मेरठ के आसपास देहरादून जनशताब्दी खड़ी है. उत्कल एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस, EMU ट्रेन समेत कई ट्रेनें घंटों से पटरी पर खड़ी हैं.
राजस्थान के जयपुर में भी प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोकी. ट्रेन पर चढ़कर प्रदर्शनकारी नारेबाजी कर रहे हैं.
यूपी के मेरठ में पुलिस ने उग्र प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया. शहर के कई हिस्सों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
झारखंड की राजधानी रांची में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प. प्रदर्शनकारियों में दर्जनों महिलाएं भी शामिल हैं. वीडियो देखें.
राजस्थान के बाड़मेर में भी हिंसक हुआ भारत बंद. प्रदर्शनकारियों ने कई कारों को आग के हवाले किया. संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया.
दिल्ली के मंडी हाउस में भी दिखा भारत बंद का असर. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दलित संगठनों ने किया प्रदर्शन.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पटना के अनीसाबाद में प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर मुख्य सड़क को बंद किया.
उत्तर प्रदेश के मेरठ में हिसंक हुआ दलित संगठनों का भारत बंद. प्रदर्शनकारियों ने कई कारों को क्षतिग्रस्त किया. कई लोग मामूली रूप से घायल.
पंजाब के पटियाला में भी प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोकी. प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी शामिल.
राजस्थान के भरतपुर में भी भारत बंद का असर दिख रहा है. यहां प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के आगरा में भी दलित संगठन भारत बंद को सफल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला तत्काल स्थगित करे.
अनुसूचित जाति-जनजाति एक्ट के तहत तत्काल गिरफ्तारी पर रोक के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ सरकार सोमवार को पुनर्विचार याचिका दाखिल करने वाली है.
बिहार के दरभंगा, जहानाबाद अररिया, सुपौल, मधुबनी और आरा में भीम सेना के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रेल रोकी और सड़कों पर जाम लगा दिया.
बंद का सबसे ज्यादा असर पंजाब में देखने को मिल रहा है. बंद को देखते हुए पंजाब सरकार ने बस और मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है. राज्य की सुरक्षा में अतिरिक्त फोर्स लगाई गई हैं. सेना और अर्द्धसैनिक बलों को अलर्ट पर रखा गया है. सुरक्षा के एहतियातन स्कूलों को भी बंद रखा गया है.
ओडिशा के संभलपुर में भी भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है. यहां प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोक दी है.
सोमवार को भारत बंद का आह्वान दलित संगठन संविधान बचाओ संघर्ष समिति ने किया था, जिसके बाद दूसरे संगठनों ने भी साथ आने का फैसला किया इसमें शामिल हो गए.
दलित संगठनों और एनडीए के दलित सांसदों ने इस संबंध में सरकार से बात की थी. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के नेतृत्व में एनडीए के दलित सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी. जिसके बाद सरकार ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की बात कही.
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एससी/एसटी एक्ट के संदर्भ में आए फैसले पर सरकार की ओर से पुनर्विचार याचिका सोमवार को दायर की जाएगी.
पंजाब के अमृतसर और आसपास के जिलों में सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं. सुरक्षाबल लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दे रहे हैं.
दलित संगठनों द्वारा भारत बंद के चलते पंजाब में बंद रहेगी बस सेवा
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…