Advertisement

Delhi: ड्रग्स लेने से रोकने पर लिव इन पार्टनर ने प्रेमिका को जिंदा जलाया, शादीशुदा थी युवती

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लगातार महिलाओं के साथ हो रहे अपराध सामने आ रहे हैं। जहां श्रद्धा और निक्की जैसे दर्दनाक वारदात ने देश को झकझोर कर रख दिया, वहीं दिल्ली से वैसी ही एक और घटना सामने आ रही है। दरअसल ड्रग्स लेने से रोकने पर लिव इऩ पार्टनर ने अपनी प्रेमिका […]

Advertisement
Delhi: ड्रग्स लेने से रोकने पर लिव इन पार्टनर ने प्रेमिका को जिंदा जलाया, शादीशुदा थी युवती
  • February 21, 2023 11:11 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लगातार महिलाओं के साथ हो रहे अपराध सामने आ रहे हैं। जहां श्रद्धा और निक्की जैसे दर्दनाक वारदात ने देश को झकझोर कर रख दिया, वहीं दिल्ली से वैसी ही एक और घटना सामने आ रही है। दरअसल ड्रग्स लेने से रोकने पर लिव इऩ पार्टनर ने अपनी प्रेमिका को जिंदा जला दिया।

9 दिन के इलाज के बाद हुई मौत

बता दें कि दिल्ली के बलबीर नगर में लिव इऩ पार्टनर ने अपनी प्रेमिका को जिंदा जला दिया। महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने ड्रग्स लेने से मना किया था। बुरी तरह जलने के बाद महिला नौ दिनों तक जिंदगी से जंग लड़ती रही, अंत में रविवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

2016 में मृतिका की हुई थी शादी

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार मृतिका चंचल की पहले शादी हुई थी। लेकिन पारिवारिक कलह के कारण उसने अपने पति को छोड़ दिया था। चंचल के जानने वालों ने बताया कि चंचल अपनी चार वर्षीय बेटी और मोहित के साथ रहती थी। मोहित पेशे से प्लंबर है। पीड़िता के भाई ने बताया कि, चंचल ने 2016 में मोहित से प्रेम विवाह किया था और इसके बाद दोनों स्वजन से अलग होकर बलबीर नगर में रहते थे।

पड़ोसी ने सबसे पहले देखा

गौरतलब है कि 11 फरवरी को उनके पड़ोस में रहने वाले यश किसी शादी समारोह से लौट रहे थे। उसी समय उन्होंने देखा कि चंचल बुरी तरह जल गई है, इसके बाद वो घर आकर विशाल की मां निर्मला को इसके बारे में बताया। इसके बाद वो परिवार के अन्य सदस्य वहां पहुंचे, तो उन्होंने देखा की मोहित पीड़िता को लेकर बीच सड़क पर बैठा था। फिर इसकी सूचना थाने में दी गई।

आरोपी हुआ गिरफ्तार

मौके पर पहुंची पुलिस टीम पीड़िता को लेकर संजय गांधी अस्पताल गई, जहां पर हालत नाजुख होने की वजह से उसको एम्स ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया। अब रविवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सिंगर सोनू निगम मुंबई म्यूजिक इवेंट के दौरान हुए हमले का शिकार, अस्पताल में है भर्ती

Advertisement