Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • West Bengal Panchayat Election: संवेदनशील इलाकों की सूची नहीं कराई गई मुहैया- बीएसएफ

West Bengal Panchayat Election: संवेदनशील इलाकों की सूची नहीं कराई गई मुहैया- बीएसएफ

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के बीच खूब हिंसा देखने को मिली है. दिनभर सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल के अलग-अलग तस्वीरें सामने आई. ये तस्वीरें हिंसा की पूरी कहानी बयां कर रही हैं. अब इसी बीच बीएसएफ की तरफ से एक बयान जारी किया गया है. बीएसएफ ने आरोप लगाया है कि संवेदनशील […]

Advertisement
West Bengal Panchayat Election:  संवेदनशील इलाकों की सूची नहीं कराई गई मुहैया- बीएसएफ
  • July 8, 2023 8:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के बीच खूब हिंसा देखने को मिली है. दिनभर सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल के अलग-अलग तस्वीरें सामने आई. ये तस्वीरें हिंसा की पूरी कहानी बयां कर रही हैं. अब इसी बीच बीएसएफ की तरफ से एक बयान जारी किया गया है. बीएसएफ ने आरोप लगाया है कि संवेदनशील इलाकों की सूची मुहैया नहीं कराई गई.

राज्य पुलिस बल की तैनाती पर भारी हिंसा

बता दें कि सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ ने एक बयान जारी किया है जिसमें बताया गया है कि, ‘एसईसी को एक पत्र भेजा है. इसमें संवेदनशील बूथों की कोई भी जानकारी हमसे नहीं साझा की गई. वहीं दूसरी तरफ जिन बूथों पर राज्य पुलिस बल तैनात था. वहां पर भारी हिंसा देखने को मिली.’

बीजेपी अध्यक्ष ने अमित शाह को लिखा पत्र

गौरतलब है कि पूरे दिन की घटना पर बीजेपी के शीर्ष नेता लगातार नजर बनाए हुए थे. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से हिंसा को लेकर अवगत कराया गया. वहीं लोकतंत्र को फिर से बहाल करने का अनुरोध किया गया.

UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

Advertisement