नई दिल्ली: दिल्ली में अगले दो महीनों में 6 दिन शराब की दुकान बंद रहने वाली है. इसके लिए आबकारी विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है, जिसमें 2 अक्टूबर, 12 अक्टूबर, 17 अक्टूबर और 31 अक्टूबर को शराब की दुकान बंद रहेंगी
नई दिल्ली: दिल्ली में अगले दो महीनों में 6 दिन शराब की दुकान बंद रहने वाली है. इसके लिए आबकारी विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है, जिसमें 2 अक्टूबर, 12 अक्टूबर, 17 अक्टूबर और 31 अक्टूबर को शराब की दुकान बंद रहेंगी, जबकि उसके अगले महीने में 15 नवंबर और 24 नवंबर को शराब की दुकान बंद रहेगी.
आबकारी विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक दिल्ली में गांधी जयंती और अन्य दूसरे त्योहारों को लेकर शराब की दुकानों को बंद रखने का फैसला लिया है. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती होने के चलते शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. साथ ही 12 अक्टूबर को विजयादशमी की वजह से यहां शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
इसके अलावा 17 अक्टूबर को भी शराब की दुकानें बंद रहेगी, क्योंकि इस दिन महर्षि वाल्मीकि जयंती है. वहीं 31 अक्टूबर को दिवाली की वजह से दुकानें बंद रहेंगी. साथ ही 15 नवंबर को भी गुरुनानक जयंती की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में शराब की दुकानें बंद रहेगी. वहीं 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस के चलते यहां शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी.
Also Read- VIDEO: हम लोग भी मजा ले सकते हैं, बिहारी पत्रकार ने जलपरी को किया Kiss, हैरान रह गए लोग