Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • लालू यादव के एमएलसी के घर से शराब और कछुआ बरामद, विनोद जायसवाल के यहां हुई थी रेड

लालू यादव के एमएलसी के घर से शराब और कछुआ बरामद, विनोद जायसवाल के यहां हुई थी रेड

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के साथ-साथ उनकी पार्टी के कई नेताओं पर सीबीआई, आयकर विभाग और ईडी की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. अब लालू यादव के एमएलसी विनोद जायसवाल के कदमकुआं स्थित आवास से शराब और कछुआ बरामद किया गया है. 9 मार्च को इस मामले में केस दर्ज हुआ था, […]

Advertisement
RJD MLC Vinod Jaiswal
  • March 12, 2024 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के साथ-साथ उनकी पार्टी के कई नेताओं पर सीबीआई, आयकर विभाग और ईडी की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. अब लालू यादव के एमएलसी विनोद जायसवाल के कदमकुआं स्थित आवास से शराब और कछुआ बरामद किया गया है. 9 मार्च को इस मामले में केस दर्ज हुआ था, लेकिन मामला अब जाकर सामने आया है।

क्या है मामला?

पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के एमएलसी विनोद कुमार के आवास पर शराब की खरीद-बिक्री मामले में पश्चिम बंगाल से पहुंची आयकर विभाग की टीम ने 6 मार्च को छापेमारी की थी, यहां से 2 कछुआ और 2 बोतल शराब बरामद हुआ था. उत्पाद विभाग ने शराब मामले में केस दर्ज किया है, जबकि कछुआ मामले में वन विभाग की तरफ से प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इस संबंध में उत्पाद विभाग के निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि आयकर विभाग की टीम ने 6 मार्च को आरजेडी एमएलसी विनोद जायसवाल के आवास पर छापेमारी की थी. हम लोगों को आर्थिक अपराध की तरफ से इसकी सूचना दी गई थी. इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आवास से शराब की बोतल को जब्त किया. वहीं एक कमरे से 180 एमएल की शराब की भरी हुई बोतल मिली तो दूसरे कमरे से 750 एमएल की भरी हुई शराब की बोतल मिली है. हालांकि इस मामले में किसी की अरेस्ट नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें-

ऋषभ पंत की इस दिन से होगी मैदान पर वापसी, BCCI ने किया खुलासा

Advertisement