होठों पर क्या लगाती हैं? वाइवे में छात्रा से पूछा गया सवाल, जिसके बाद मचा बवाल…

कोलकाता: आप सब तो जानते ही होंगे कि कॉलेज या फिर स्कूल कई एग्जाम में वाइवा राउंड होता हैं. वहीं डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, 8 सितंबर को राज्य में विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रभारी द्वारा ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया था. वीडियो के मुताबिक, एक कॉलेज छात्रा यह कहती नजर आ रही है कि उसके पहले और बाद में आए छात्रों का वाइवा राउंड छोटा था। वहीं उनसे उनकी मां और पिता के बारे में पूछा गया.

 

कौन सा क्रीम लगाती है?

 

साथ ही उनसे यह भी पूछा गया कि क्या आप ब्राह्मण हैं? चेहरे पर कौन सी क्रीम लगाती हैं आप? आप अपने होठों पर क्या लगाती हैं?” वीडियो में यह भी दिख रहा है कि इसी मुद्दे को लेकर छात्र किस तरह प्रशासन के खिलाफ गुस्से में थे. एबीपी न्यूज के मुताबिक, यह घटना संस्थान के प्रिंसिपल के उस बयान के कुछ दिनों बाद हुई, जिसमें कहा गया था कि कई छात्रों और बाहरी लोगों ने हंगामा किया था. पता चला है कि हॉस्टल और उनका आवंटन न होने के कारण तोड़फोड़ और हंगामा हुआ.

 

Questions from viva exam of Sagar Dutta Medical College and Hospital in Kamarhati, #WestBengal:

Are you a Brahmin? Which cream do you apply to your face?

What do you put on your lips?

This so called secular Left – TMC ecosystem has now desperate to oppress top Hindu merits of… pic.twitter.com/PCJx0frvcQ

— Sourish Mukherjee (@me_sourish_) September 8, 2024

 

रैली निकाली गई

 

वहीं अन्य खबरों में, राज्य के पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट ने दोपहर करीब 1 बजे स्वास्थ्य भवन में एक रैली निकाली और स्वास्थ्य सचिव, चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (डीएमई) और स्वास्थ्य सेवा निदेशालय (डीएचएस) को हटाने और पद पर रखने की मांग की. वे सीबीआई जांच के दायरे में हैं. वहीं लाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

 

ये भी पढ़ें: भारत को दे रहे हैं गाली… RSS को समझने के लिए राहुल गांधी को कई जन्म लेने पड़ेंगे

 

Tags

inkhabarlipslips videomedical studentmedical student rapemedical student vivaViral videoviva viral videowest bengal
विज्ञापन