• होम
  • राज्य
  • उत्तरकाशी की तरह तेलंगाना में ढहा टनल का एक हिस्सा, 30 मजदूरों के फंसे होने की आशंका

उत्तरकाशी की तरह तेलंगाना में ढहा टनल का एक हिस्सा, 30 मजदूरों के फंसे होने की आशंका

तेलंगाना में श्रीशैलम बांध के पीछे स्थित सुरंग का एक हिस्सा ढह गया. सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने से कम से कम 30 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है.

Telangana Tunnel Collapsed
inkhbar News
  • February 22, 2025 2:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली। तेलंगाना में श्रीशैलम बांध के पीछे स्थित सुरंग का एक हिस्सा ढह गया. सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने से कम से कम 30 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। यह नगरकुर्नूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक नहर के निर्माणाधीन खंड पर स्थित है कंपनी ने जांच के लिए टीम को अंदर भेजा है। इस घटना पर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को हेलीकॉप्टर से दुर्घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक सुरंग के 14 किलोमीटर अंदर बाई ओर स्थित छत तीन मीटर तक ढह गई है। हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य तेजी से जारी है। बचाव दल ने सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने के प्रयास शुरू कर दिया हैं।

सीएमओ ने किया पोस्ट

सुरंग ढहने की घटना पर सीएमओ ने कहा, “सुरंग ढहने और कई लोगों के घायल होने की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों को सतर्क किया। उन्होंने जिला कलेक्टर, एसपी, अग्निशमन विभाग, हाइड्रो और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और राहत उपाय प्रदान करने का आदेश दिया।”

उधर, केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने दुर्घटना पर चिंता जताते हुए घटना के कारणों की जानकारी मांगी है और अधिकारियों से फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने को कहा है। उन्होंने अधिकारियों से घायलों को उपचार मुहैया कराने को भी कहा है।

ये भी पढ़ेंः- ब्राह्मण लड़की को गर्भवती करके कोर्ट मैरिज करने पहुंचा राकिन खान, बुर्का में देखकर वकीलों का खौला खून, कर दी ताबड़तोड़ पिटाई

‘मैं अंदर धंसी हुई टूटी सीट पर बैठा’ Air India पर भड़के शिवारज सिंह चौहान, X पर सुनाई खरी-खरी