रांची। झारखंड के हजारीबाग जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर जगन्नाथ धाम मंदिर में यात्रा के दौरान बिजली गिरी है. इस वज्रपात की चपेट में आने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, वहीं दर्जनभर लोग घायल हो गए हैं. मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए घायल जगन्नाथ धाम रथयात्रा के […]
रांची। झारखंड के हजारीबाग जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर जगन्नाथ धाम मंदिर में यात्रा के दौरान बिजली गिरी है. इस वज्रपात की चपेट में आने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, वहीं दर्जनभर लोग घायल हो गए हैं.
जगन्नाथ धाम रथयात्रा के दौरान वज्रपात होने से 2 श्रद्धालुओं की मौत और 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. सभी घायल व्यक्तियों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि झारखंड में मानसून के आने से वज्रपात की घटना भी बहुत होने लगी है. 20 जून यानी मंगलवार को रथयात्रा के दौरान वज्रपात हुआ. बिजली गिरने की घटना शाम सवा पांच बजे की है, जिसमें दो लोगों की जान चली गई. इन सभी को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, भिखारीपुर में भर्ती कराया गया है.