Advertisement

छत्तीसगढ़ में आफत बनकर मजदूरों पर गिरी बिजली, 5 की मौत

छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है, यहाँ खेत में धान का रोपा लगा रहे 11 मजदूरों पर अचानक आकाशीय बिजली गिर पड़ी, इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और 6 लोग झुलस गए हैं. बता दें, सभी मजदूर महिलाएं थी. घटना की सूचना […]

Advertisement
छत्तीसगढ़ में आफत बनकर मजदूरों पर गिरी बिजली, 5 की मौत
  • July 29, 2022 8:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है, यहाँ खेत में धान का रोपा लगा रहे 11 मजदूरों पर अचानक आकाशीय बिजली गिर पड़ी, इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और 6 लोग झुलस गए हैं. बता दें, सभी मजदूर महिलाएं थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल, घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली ले जाया गया है. इस हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक जताया है.

सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

दरअसल, ये हादसा महासमुंद ज़िले के सरायपाली ब्लॉक के घाटकछार गांव में हुआ, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस हादसे पर दुख जताया है. सीएम ने इस तरह की घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी. इसके साथ ही सीएम ने घायलों को चिकित्सीय सुविधा मुहैया करवाने के निर्देश भी दिए हैं. फिलहाल, सभी घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं, कलेक्टर ने बेहतर इलाज के निर्देश दिए है, इस पूरे मामले मे सिंघोडा पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

स्वस्थ्य मंत्री ने की घायलों से बातचीत

बता दें जिस समय बिजली गिरी उस समय 11 महिलाएं खेत में धान का रोपा लगा रही थी. इस हादसे में 5 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आसमानी बिजली गिरने से घायल हुई महिलाओं से वीडियो कॉलिंग कर हालचाल पूछा है. इसके साथ ही उन्होंने डॉक्टरों से भी बात की, साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों को घायल मरीजों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं.

 

Monsoon Session: भारी हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

Advertisement