बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय से बड़ी खबर आ रही है जहां मंगलवार की दोपहर यहां आकाशीय बिजली गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई. ये आकाशीय बिजली निर्माणाधीन मकान पर गिरी थी. मंगलवार को पटना में अचानक आई तेज आंधी और बारिश के बाद ये हादसा हुआ है. अचानक मौसम बदलने के बाद बेगूसराय स्थित निर्माणाधीन मकान आकाशीय बिजली का शिकार हो गया.
इस दौरान मजदूर मकान के अंदर काम कर रहे थे जो बुरी तरह से घायल हो गए. निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे दोनों मजदूरों ने बाद में दम तोड़ दिया दूसरी ओर घर के मालिक की भी हालत गंभीर है जो इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया था. फिलहाल उसका निजी अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. ये पूरा मामला चकिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 से सामने आया है. जानकारी के अनुसार चकवाल गांव निवासी शंभू साह के घर का निर्माण हो रहा था. उसी समय तेज आंधी बारिश शुरू हो गई जिसके बाद मकान पर अचानक ठनका गिर गया.
ठनका की चपेट में आने से मजदूरों की मौत हो गई है. मृतक मजदूरों की पहचान अरुण राम और राजमिस्त्री उमा के तौर पर हुई है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद भारी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और सभी को अस्पताल ले जाया गया. मृतक मजदूरों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना की सूचना पाते ही चकिया थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची जहां पुलिस अपनी कानूनी कार्रवाई में जुटी है. स्थानीय नेताओं ने भी इस हादसे को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की है और मृत मजदूरों को मुआवजा देने की मांग की है.
कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…