फुटबॉल मैच के दौरान गिरी आकाशीय बिजली,दो लोगों की मौत , तीन जख्मी 

रांची : झारखंड के दुमका से बड़ा हादसा सामने आया है। एक फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जहां हंसडीहा में फुटबॉल मैच के दौरान पांच लोगों पर आकाशीय बिजली गिरी। इस हादसे में दो लोगो की मौत हो गई। तीन गंभीर रूप से घायल है। ये सभी लोग फुटबॉल मैच देखने आए थे। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और हादसे से पीड़ित सभी लोगों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया।

मैच के दौरान तेज हवा और बारिश की शुरूआत

बता दें, यह घटना बीते शनिवार की है। वहीं पुलिस के एक अधिकारी द्वारा बताया गया कि हिरला मारंग बुरू क्लब हंसडीहा की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल मैच टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया था। जहां शनिवार को मुकाबले का पहला दिन था। दोनों टीमों के बीच फुटबॉल मुकाबला चल ही रहा था कि तेज हवाओं के साथ बारिश की शुरूआत हो गई ।

टेंट पर गिरी आकाशीय बिजली

जहां मैच देखने पहुंचे जालवे गांव के रहने वाले लगभग 30 वर्षीय युवक  शिवलाल सोरेन और और मधुबन गांव के रहने वाले 20 वर्षीय संतलाल हेंब्रम बरसात से बचने के लिए के लिए मैदान की एक ओर लगे टेंट में बचने के लिए चले गए। इस दौरान टेंट पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिसमें इस हादसे की चपेट में आकर संतलाल हेंब्रम और शिवलाल सोरेन की मौत हो गई। जबकि मधुवन गांव के रहने वाले अनिल हांसदा, अनिल सोरेन और सोमरा सोरेन नामक युवक गंभीर रूप से घायल है।

अचानक हुआ हादसा

आकाशीय बिजली गिरने की वजह से मैदान में गदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस दौरान लोगो की चिखने चिल्लाने की आवाज आने लगी। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह हादसा अचानक हुआ। वहीं एक दर्शक ने बताया दो लोग बिल्कुल बेसुध हो गए थे। ऐसा लगा था कि दोनों लोगों कि मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि पुलिस पिड़ित लोगों को अस्पताल लें गई थी। वहीं कुछ लोग दर्द से कराह रहे थे।

ALSO READ

Tags

A major accident has come to light from DumkaDumkajharkhandJharkhand newslightning fell on the tentsudden accident
विज्ञापन