Advertisement

LG VS AAP: आबकारी नीति पर खींचतान के बीच दिल्ली के एलजी और सीएम के बीच बैठक आज

नई दिल्लीः आज दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की साप्ताहिक बैठक होने वाली है। अब तक यह बैठक चार बार अलग-अलग कारणों से स्थगित हो चुकी है। दोनों के बीच आज शाम चार बजे बैठक होने की संभावना है। आपको बता दे कि पिछले कुछ दिनों से एलजी और आप सरकार […]

Advertisement
LG VS AAP: आबकारी नीति पर खींचतान के बीच दिल्ली के एलजी और सीएम के बीच बैठक आज
  • September 9, 2022 12:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्लीः आज दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की साप्ताहिक बैठक होने वाली है। अब तक यह बैठक चार बार अलग-अलग कारणों से स्थगित हो चुकी है। दोनों के बीच आज शाम चार बजे बैठक होने की संभावना है। आपको बता दे कि पिछले कुछ दिनों से एलजी और आप सरकार के बीच लगातार वार-पलटवार की राजनीति चल रही है।

चार बार टल चुकी है बैठक

दिल्ली के एलजी और सीएम के बीच होने वाली बैठक अब तक चार बार टल चुकी है। एक सितंबर को होने वाली बैठक सीएम अरविंद केजरीवाल के गुजरात दौरे की वजह से नहीं हो पाई। 26 अगस्त को होने वाली बैठक दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के चलते रद्द कर दी गई थी। वहीं 19 अगस्त को भी बैठक टली थी। उस दिन सीबीआई ने दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और उनके साथी अधिकारियों के 31 ठिकानों पर छापेमारी की थी। सीबीआई ने यह छापेमारी दिल्ली सरकार के आबकारी नीति में हो रही अनियमितताओं के कारण की थी। बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल ने आबकारी नीति 2021-22 में हुई गड़बड़ी के लिए सीबीआई जांच की सिफारिश 22 जुलाई को की थी। जिस कारण बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल शामिल नहीं हुए थे।

सीबीआई जांच की मांग

आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की मांग के बाद एलजी और दिल्ली सरकार में तनाव काफी बढ़ गया है। एलजी की मांग पर सीबीआई ने मामला दर्ज किया। साथ ही अपने प्राथमिकी में मनीष सिसोदिया को आरोपी बनाया है। जांच के लिए सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के अवास समते 31 ठिकानों पर 19 अगस्त को छापेमारी की थी।

शराब नीति पर कार्रवाई

दिल्ली सरकार की शराब नीति पर सीबीआई जांच की मांग के बाद आम आदमी पार्टी और उपराज्यपाल आमने-सामने हैं। आप के नेताओं ने उपराज्यपाल पर कई सारे घोटाले करने के आरोप लगाए हैं। आप नेता संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेस कर एलजी पर 14 सौ करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है। आप नेताओं के अनुसार 2016 में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग का अध्यक्ष रहते एलजी ने यह घोटाला किया था। साथ ही आप नेता के अनुसार खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग का प्रमुख रहते हुए वीके सक्सेना ने अपनी बेटी को करोड़ों का काम दिलवाने और कारीगरों के भुगतान में कोरोड़ों की अनियमितता का भी आरोप लगाया। और सीबीआई और ईडी से मामले में जांच कराने की मांग की।

Advertisement