Inkhabar logo
Google News
नितिन गडकरी के साथ LG मनोज सिंहा ने लिया जोजिला टनल का जायजा, बोले- स्विट्जरलैंड से अच्छा हमारा कश्मीर

नितिन गडकरी के साथ LG मनोज सिंहा ने लिया जोजिला टनल का जायजा, बोले- स्विट्जरलैंड से अच्छा हमारा कश्मीर

श्रीनगर : आज केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नीतिन गड़करी जम्मू-कश्मीर दौरे पर रहे. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ जोजिला सुरंग के जायजा लिया. जोजिला सुरंग एशिया की सबसे लंबी सुरंग है जिसकी लंबाई 13.14 किमी है. जोजिला सुरंग गांदरबल जिले के बालटाल क्षेत्र में है. इस सुरंग को पूरा करने का लक्ष्य 2026 तक रखा गया है.

कश्मीर को बताया स्विट्जरलैंड से बेहतर – केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पूरे विश्व के लोग स्विट्जरलैंड घूमने जाते है. हमारा कश्मीर स्विट्जरलैंड से अच्छा है देश के लोगों को यहां घूमने आना चाहिए. नितिन गडकरी ने कहा आने वाले 2-3 सालों में जम्मू-कश्मीर का इंफ्रास्ट्रक्चर और बेहतर हो जाएगा. नितिन गडकरी ने कहा कि हम इस पर बहुत तेजी से काम कर रहे है.

‘13.5 एकड़ जमीन की हुई पहचान ‘

नितिन गड़करी ने बताया कि जमीनों की पहचान कर ली गई है जल्द ही वहां पर दुकानें खुल जाएंगी. जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगाल मिलेगा. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि स्थानीय युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिले. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में 19 सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है जिसकी लागत लगभग 25 हजार करोड़ रुपये है.

जोजिला सुरंग के फायदे

1. जोजिला सुरंग का 28 फीसदी काम हो चुका है जिसकी लंबाई 13153 मीटर है.

2. अभी जोजिला दर्रे को पार करने में लगभग 3 घंटे से अधिक का समय लगता है. इस सुरंग के बन जाने से समय में काफी बचत होगी. जोजिला दर्रे को पार करने में केवल 20 मिनट का समय लगेगा.

3. इस सुरंग के बन जाने से सेना का काफी फायदा होगा.

4. इस सुरंग के बन जाने से पर्यटन क्षेत्र को काफी बढ़ावा मिलेगा.

5. जोजिला दर्रे के पास का इलाका काफी दुर्गम है जिससे घटनाओं की संभावना ज्यादा है. इस सुरंग के बन जाने से दुर्घटना की संभावना खत्म हो जाएगी.

Tags

Jammu Kashmir latest newsjammu kashmir newsJammu Kashmir tunnel constructionladakh newsNitin GadkariNitin Gadkari Zojila tunnel constructionsrinagar newsTunnel construction in LadakhZojila tunnel in Sonamargजम्मू कश्मीरबोले- मिनटों में पूरी होगी घंटों की दूरीसोनमर्ग में बन रही जोजिला टनल का निरीक्षण करने पहुंचे नितिन गडकरी
विज्ञापन