Advertisement

‘गुमराह करने वाले दावे’ CM केजरीवाल के आरोपों पर LG का पलटवार

नई दिल्ली : आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लगभग एक घंटे तक दिल्ली के एलजी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी और उपराज्यपाल के खिलाफ कई दावे किए थे. सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि एलजी साहब दिल्ली सरकार के कामों में असवैंधानिक […]

Advertisement
‘गुमराह करने वाले दावे’ CM केजरीवाल के आरोपों पर LG का पलटवार
  • January 13, 2023 7:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लगभग एक घंटे तक दिल्ली के एलजी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी और उपराज्यपाल के खिलाफ कई दावे किए थे. सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि एलजी साहब दिल्ली सरकार के कामों में असवैंधानिक रूप से दखल दे रहे हैं और जब उन्हें कोर्ट का आर्डर दिखाया गया तो उन्होंने खुद को सर्वश्रेष्ठ बताया. अब इन दावों पर एलजी की तरफ से भी बयान आ गया है.

एलजी कार्यालय ने जारी किया बयान

दिल्ली एलजी ने सीएम केजरीवाल के दावों का खंडन किया है. उन्होंने न केवल इन दावों का खंडन किया है बल्कि इसे गुमराह करने वाला भी बताया है.
LG हाउस की ओर से जो बयान जारी किया गया है उसमें कहा गया है कि सीएम और एलजी की मुलाकात के बाद सुप्रीम कोर्ट, सुप्रीमेसी पर दिए गए सभी बयान गुमराह करने वाले और गलत हैं.

बताया किन मुद्दों पर हुई बात

इन बयानों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है. और किसी एजेंडा को सूट करने के लिए ये कहा गया है. इसके अलावा एलजी की ओर से इस बात पर भी जोर दिया गया है कि मुख्यमंत्री को भी संविधान के मुताबिक ही काम करना होगा।उन्होंने आगे कहा है कि किसी कानून को सिर्फ इसलिए चुनौती नहीं दी जाएगी कि उसे लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है.

CM केजरीवाल के दावों से उलट LG

सीएम केजरीवाल के दावों से उलट एलजी ऑफिस द्वारा बताया गया है कि किन मामलों पर चर्चा की गई. उसके मुताबिक ‘पिछले आठ साल में कोई नया अस्पताल नहीं खोला गया, नया स्कूल नहीं बना, ग्रीन स्पेस बढ़ाने पर जोर नहीं दिया गया’ जैसे मुद्दों पर बात की गई है. इसके अलावा प्रदूषण की स्थिति , यमुना में प्रदूषण, राजधानी में जल निकासी की स्थिति, देशहित के प्रोजेक्ट्स में देरी आदि पर बात की गई. लेकिन LG के अनुसार इन मुद्दों के बारे में सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोई ज़िक्र नहीं किया.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement