Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार में गिरता शिक्षा का स्तर, कई बार जगाने के बाद उठा शिक्षक

बिहार में गिरता शिक्षा का स्तर, कई बार जगाने के बाद उठा शिक्षक

पटना: बिहार में शिक्षा का स्तर किसी से छुपा नहीं है. बिहार के सरकारी स्कूलों के ऐसे वीडियो लगातार वायरल होते रहते हैं जिसमें यह स्तर साफ तौर पर देखा जा सकता है. हाल ही में बिहार के मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड के पिपरौन के सरकारी स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल […]

Advertisement
(पढ़ाई के वक्त सोता हुआ शिक्षक)
  • May 23, 2024 8:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

पटना: बिहार में शिक्षा का स्तर किसी से छुपा नहीं है. बिहार के सरकारी स्कूलों के ऐसे वीडियो लगातार वायरल होते रहते हैं जिसमें यह स्तर साफ तौर पर देखा जा सकता है. हाल ही में बिहार के मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड के पिपरौन के सरकारी स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. वीडियों में शिक्षक पढ़ाने के समय सोता हुआ दिखाई दे रहा है.

दरअसल, बिहार के मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड के पिपरौन के सरकारी स्कूल के शिक्षक मोहन कुमार ड्यूटी के समय सो गए. कई बार आवाज देने के बाद शिक्षक की आंख खुली. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आए दिन विद्यालयों के लिए फरमान जारी करते रहते हैं. 16 मई से बिहार के स्कूल खुलने के बाद नया आदेश है कि सुबह 6 बजे से कक्षा का संचालन होगा. आदेश के बाद शिक्षक स्कूल पहुंच तो रहे हैं, लेकिन वहां जाकर उनकी लापरवाही भी सामने आ रही है. जानकारी है कि विद्यालय पिपरौन में मोहन कुमार 11:45 बजे ड्यूटी के समय पंखा चलाकर सोते नजर आए, वीडियो में कहते सुना जा सकता है कि कैसे, वे कई बार आवाज लगाने के बाद नींद से उठते हैं.

निरीक्षण के बाद नहीं आ रही घटनाओं में कमी

अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने विभिन्न स्तरों पर निरीक्षण के आदेश दिए हैं, लेकिन इसके बाद घटनाएं कम नहीं हो रही है. ऐसा लग रहा है कि जैसे बिहार में शिक्षकों को किसी का कोई डर ही नहीं है. इस संबंध में हरलाखी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनील कुनार तिवारी का पक्ष जानने के लिए कई बार कॉल किया हालांकि उन्होंने कॉल नहीं उठाया.

जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए जांच के आदेश

मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी ने स्वीकार किया है, कि मामला गंभीर है, दोषी किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. जिला अधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच में दोषी पाए जाने पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement