Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • लियो का फिल्म का ट्रेलर रीलीज,संजय दत्त भी अहम किरदार में आए नजर

लियो का फिल्म का ट्रेलर रीलीज,संजय दत्त भी अहम किरदार में आए नजर

नई दिल्ली : साउथ सुपरस्टार थलापति विजय जब भी पर्दे पर नजर आते हैं दर्शकों के दिल पर छा जाते हैं। इनकी फिल्मों का दर्शक बहुत ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। बता दें इस फिल्म में साउथ की फेमस एक्ट्रेस तृषा लीड रोल प्ले कर रही हैं। फैंस को इस फिल्म के ट्रेलर का […]

Advertisement
लियो का फिल्म का ट्रेलर रीलीज,संजय दत्त भी अहम किरदार में आए नजर
  • October 5, 2023 11:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : साउथ सुपरस्टार थलापति विजय जब भी पर्दे पर नजर आते हैं दर्शकों के दिल पर छा जाते हैं। इनकी फिल्मों का दर्शक बहुत ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। बता दें इस फिल्म में साउथ की फेमस एक्ट्रेस तृषा लीड रोल प्ले कर रही हैं। फैंस को इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार बहुत ही बेसब्री से था जो अब पूरा हो गया है।

हिंदी भाषा में अपलोड ट्रेलर

ये फिल्म तमिल, तेलुगू,कन्नड़ और हिंदी भाषा में रिलीज होगी। मेकर्स द्वार गुरूवार को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है। हालांकि अभी ट्रेलर को हिंदी भाषा में अपलोड किया गया है। जब इस फिल्म से विजय का फर्स्ट लुक फैंस के बीच सामने आया था उसे देखकर ही लग रहा था कि इस में विजय का किरदार बहुत ही शानदार होने वाला है। ट्रेलर में ठिक वैसा ही देखा जा रहा है।

खतरनाक लुक में नजर आए संजय दत्त

विजय और तृषा कृष्णन के साथ- साथ इस फिल्म बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी अहम् रोल में हैं। वह इस फिल्म में विलेन का किरदार में हैं। बता दें, यश की केजीएफ 2 के बाद ये दूसरी बार साउथ फिल्म की फिल्म में विलेन बने हैं। सामने आए ट्रेलर में उनकी भी झलक दिख रही है, वो इस किरदार में काफी दमदार लग रहे हैं। वो इस फिल्म में एंटनी दास का रोल निभा रहे हैं। इस फिल्म में विजय का किरदार काफी असरदार है। वो इस फिल्म में काफी खतरनाक लुक में नजर आने वाले हैं। वह अकेले ही कई गुंडो पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं।

19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

इस ट्रेलर ने फिल्म के लिए लियो की उत्सुकता बढ़ा दी है। विजय के साथ- साथ संजय दत्त के फैंस भी सोशल मीडिया पर इस फिल्म एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। वहीं अगर बात लियो की रिलीज डेट की करें तो विजय स्टारर ये फिल्म 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ALSO READ

मोटर साइकिल चोरी के आरोप में युवक की पिटाई, वीडियो वायरल

 

Advertisement