मेरठ के किठौर में तेंदुए का आतंक, कैद हुआ खौफनाक मंजर

लखनऊ: मेरठ में तेंदुए ने लोगों की नींद उड़ा दी है. तेंदुए ने खेत से निकलकर एक बाइक सवार पर हमला कर दिया. इस हमले को सामने की तरफ खड़े एक युवक ने मोबाइल में कैद कर लिया और इंटरनेट पर वीडियो पर वायरल कर दिया. वहीं एक अन्य जगह अपने शावकों के साथ घूमते हुए मादा तेंदुए की वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

मोबाइल में कैद

मेरठ के किठौर थाना इलाके के छूछाई गांव में तेंदुआ देखे जाने की खबर पूरी तरह से फैल गई. इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो तेंदुआ मोबाइल में कैद हो गया. जब रास्ते से एक बाइक सवार गुजर रहा था तो खेत से निकलकर तेंदुए ने उसपर हमला कर दिया. दूसरी तरफ खड़े किसानों ने इस हमले की वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया.

ग्रामीणों में दहशत

इस हमले से ग्रामीणों की नींद नहीं आ रही है कि कहीं तेंदुआ उन पर हमला न कर डाले. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. इस हमले के बाद ग्रामीण पूरी तरह से भयभीत दिख रहें हैं. वहीं टीम की तरफ से ग्रामीणों को जानकारी भी दी जा रही है कि वो तेंदुए के हमले से सतर्क रहें और बचें.

टीम अलर्ट

मेरठ में तेंदुए की दहशत बढ़ती जा रही है. वहीं मेरठ के डीएफओ राजेश कुमार ने कहा कि हमने अपनी टीम भेज रखी हैं जो पूरी तरीके से अलर्ट हैं. यह वीडियो कहां की हैं इसकी भी जांच हो रही हैं. जो वीडियो छूछाई गांव की बताई गई है. वहां टीम मौके पर डेरा डाले है. तेंदुए के पदचिन्ह तलाशकर आगे की कार्रवाई करेंगे.

ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक

Tags

forest department teamleopardleopard attackLeopard attack in meerutLeopard attack on bike riderLeopard search operationLeopard terrorLeopard terror in meerutmeerutup news
विज्ञापन