सिद्धार्थनगर के हटवा इलाके में घुसा तेंदुआ,गांव में दहशत का माहौल, वीडियो हुआ वायरल   

यूपी: आपने कई बार मूवी में देखा होगा कि किसी के घर या मोहल्ले में जानवर घुस गया हो. लेकिन आज जो मैं आपके लिए स्टोरी लेकर आया हूं वो बिल्कुल इसी तरह की है. जी हां, उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के हटवा गांव में तेंदुआ गुसगया है, जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. इस तेंदुए ने कई गांव वालों पर जानलेवा हमला भी कर चुका है, जिसकी वजह से कई लोग घायल भी हुए है. जिसके बाद घायल हुए लोगों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. तेंदुआ गांव के ही एक घर में घुस गया था, जिसके बाद सभी लोग डरे हुए दिख रहे थे. हालांकि इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है.

 

गांव में घुसा तेंदुआ 

 

गांव में घुसे तेंदुए का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें तेंदुआ लोगों पर हमला करते हुए देखा  जा सकता है. बता दें कि तेंदुआ फुर्ती से गांव वालों की तरफ बढ़ता है और फिर हमला करता है. इस बीच हाथों में लाठी डंडे लिए ग्रामीण उसे भगाने की कोशिश में लगे हुए है. हमले के बाद तेंदुआ गांव केही एक घर में घुस गया और अपने आपको छुपाने की कोशिश करने लगा. हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए.

 

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के वीडियो देखें…

https://x.com/BhartiyaMemeOrg/status/1784837963337150742?t=KKr0Wx2gCBNdh6pvL9k3vg&s=09

 

कई लोग घायल हुए

 

ये गांव इटावा थाना इलाके के अंदर आता है. तेंदुए के गांव में घुसने की खबर मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच जाती है. बता दें कि इसे तेंदुए ने एक दो लोग नहीं बल्कि गांव के कई लोगों को घायल कर दिया है. जिसके बाद पुलिसकर्मी ने घायल लोगों को अस्पताल में पहुंचाया. दरअसल अभी घायलों की हालत ख़तरे से बाहर बताई जा रही हैं.

वन विभाग की टीम पहुंची 

 

गांव में नायब तहसीलदार के साथ-साथ सभी लोग हाथों में लाठी और डंडे लेकर टहल रहे हैं. तेंदुए के हमले से गांव के करीब आठ लोग घायल बताए जा रहे है. डर के मारे लोगों ने अपने घरों का दरवाजा बंद कर चुके है. बता दें कि वन विभाग की टीम भी गांव में पहुंच चुकी है.तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया है, लेकिन अभी तक जाल में नहीं फस पाया है. गांव वाले काफी ज्यादा घबराए हुए है. वहीं तेंदुए को पकड़ने की कोशिश जारी हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: AAP के ‘जेल का जवाब वोट से’ गाने पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक, आखिर ऐसा क्यों किया गया, पढ़ें यहां…

ये भी पढ़ें: यूपी बोर्ड टॉपर प्राची निगम के सपोर्ट में उतरीं Richa Chadha, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब, ट्रोल करने वाले हो गए चुप

Tags

Amazing Video of Leoparddelhi leopard newsghaziabad leopard newsinkhabarlatest tending Video of Leopardleopardleopard attackleopard attack videoLeopard news up
विज्ञापन