Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • लेह: बर्फ में फंसे सैकड़ों यात्रियों को निकाला गया, रेस्क्यू जारी

लेह: बर्फ में फंसे सैकड़ों यात्रियों को निकाला गया, रेस्क्यू जारी

लेह: भारी बर्फबारी होने की वजह से लेह के चांगला एक्सिस में फंसे सैकड़ों यात्रियों को लद्दाख पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला है. बीते शुक्रवार शाम के समय में पुलिस द्वारा रेस्क्यू आपरेश शुरू किया गया था क्योंकि काफी संख्या में पर्यटक फंसे हुए थे. पुलिस ने बताया कि रेस्क्यू किए गए सभी […]

Advertisement
rescued
  • May 27, 2023 12:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लेह: भारी बर्फबारी होने की वजह से लेह के चांगला एक्सिस में फंसे सैकड़ों यात्रियों को लद्दाख पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला है. बीते शुक्रवार शाम के समय में पुलिस द्वारा रेस्क्यू आपरेश शुरू किया गया था क्योंकि काफी संख्या में पर्यटक फंसे हुए थे. पुलिस ने बताया कि रेस्क्यू किए गए सभी लोगों को पुलिस वाहनों से सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। वहीं निजी वाहनों का भी मदद लिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लद्दाख पुलिस टीम के साथ सेना ने भी रेस्क्यू आपरेशन में सहायता की है। पुलिस ने कहा कि गौरतलब है कि किसी तरह की कोई घटना नहीं हुई है और सभी यात्रियों को सुरक्षित लेह भेज दिया गया है। पिछले दो दिनों से हो रही बर्फबारी की वजह से सैंकड़ो लोग चांगला एक्सिस में फंस गए थे। सड़कों पर बर्फ इतना जम गया था कि वाहनों को निकलने के लिए रास्ता नहीं मिल रहा था।

लद्दाख पुलिस ने किया है आग्रह

इस संबंध में पुलिस ने कहा कि खराब मौसम और पिछले दो दिनों से हो रही बर्फबारी के चलते सड़क की स्थिति बहुत खराब हो गई थी. वहीं इस बात की खबर मिलने पर तांग्स्ते पुलिस चौकियों से पुलिस दल तेजी से चांगला टॉप के लिए रवाना हुआ और फंसे हुए सभी यात्रियों को बचाया। लद्दाख पुलिस ने पर्यटकों और आम जनता से मौसम संबंधी सलाह का पालन करने आग्रह किया है।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement