फिल्म देख कर सीखा ऐसा तरीका, घर की में ही उगा लिया गांजा

लखनऊ: ग्रेटर नोएडा के पार्श्वनाथ पैनोरमा सोसाइटी में पुलिस ने एक घर में गांजे की अवैध खेती का पर्दाफाश किया है। इस हाईटेक सेटअप में गांजे की खेती अत्याधुनिक तरीकों से की जा रही थी और माल को डार्क वेब के जरिए प्रीमियम क्वालिटी के तौर पर बेचने का काम होता था। पुलिस और नारकोटिक्स […]

Advertisement
फिल्म देख कर सीखा ऐसा तरीका, घर की में ही उगा लिया गांजा

Yashika Jandwani

  • November 12, 2024 10:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

लखनऊ: ग्रेटर नोएडा के पार्श्वनाथ पैनोरमा सोसाइटी में पुलिस ने एक घर में गांजे की अवैध खेती का पर्दाफाश किया है। इस हाईटेक सेटअप में गांजे की खेती अत्याधुनिक तरीकों से की जा रही थी और माल को डार्क वेब के जरिए प्रीमियम क्वालिटी के तौर पर बेचने का काम होता था। पुलिस और नारकोटिक्स सेल की संयुक्त टीम ने मंगलवार को छापा मारते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया।

फ्लैट में लगाए 50 गमले

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी राहुल मूल रूप से मेरठ का रहने वाला है. वहीं युवक पिछले चार महीनों से अपने फ्लैट में गांजे की खेती कर रहा था। उसने फ्लैट के सभी कमरों में छोटे-छोटे गमलों में गांजे के पौधे रोप रखे थे। बता दें पूरे फ्लैट में करीब 50 गमले लगे थे, जिनमें गांजे के पौधे उगाए जा रहे थे। फ्लैट में प्राकृतिक धूप की कमी को पूरा करने के लिए विशेष प्रकार की लाइटें और रिफ्लेक्टर का इंतजाम किया गया था। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने ओटीटी सीरीज और फिल्मों में देखकर इस प्रकार की गांजे की खेती से प्रेरणा ली और खुद इस अवैध धंधे में उतर गया।

नारकोटिक्स सेल ने मारा छापा

बीटा-2 थाना पुलिस के मुताबिक, नारकोटिक्स सेल को नशे की तस्करी से जुड़े इस फ्लैट की जानकारी मिली थी। इसके बाद बीटा-2 थाना और इकोटेक-1 पुलिस की संयुक्त टीम ने सटीक इनपुट के आधार पर फ्लैट में छापा मारा। सोसायटी में अचानक भारी पुलिस बल को देखकर हड़कंप मच गया। पुलिस को फ्लैट के अंदर के नजारे देखकर हैरानी हुई, क्योंकि पूरा फ्लैट एक गांजे की नर्सरी में बदल चुका था।

लाखों रुपये का गांजा जब्त

आरोपी राहुल ने पुलिस को बताया कि वह इस प्रीमियम क्वालिटी के गांजे को डार्क वेब के माध्यम से बेचता था। इस तरह वह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ऑन-डिमांड गांजे की आपूर्ति करता था। पुलिस ने छापेमारी के दौरान फ्लैट से लाखों रुपये मूल्य का गांजा जब्त किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपी के अन्य साथियों और डार्क वेब के नेटवर्क की भी जांच कर रही है, ताकि इस अवैध कारोबार के पीछे की पूरी साजिश का खुलासा किया जा सके।

ये भी पढ़ें: कुत्ता अगर आप पालते है तो हो जाए सावधान, इस मामला को जानकर खड़े हो जाएंगे रौंगटे

Advertisement