Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जेल में लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर…यूपी के इस शख्स ने वीडियो जारी कर खुलेआम दी धमकी

जेल में लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर…यूपी के इस शख्स ने वीडियो जारी कर खुलेआम दी धमकी

नई दिल्ली: लॉरेंस बिश्नोई का नाम अब हर किसी की जुबान पर है. गुजरात जेल में बंद एक कुख्यात गैंगस्टर ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के बाद, मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस एक सनसनी बन गया है. अब यूपी […]

Advertisement
  • October 28, 2024 8:43 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: लॉरेंस बिश्नोई का नाम अब हर किसी की जुबान पर है. गुजरात जेल में बंद एक कुख्यात गैंगस्टर ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के बाद, मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस एक सनसनी बन गया है. अब यूपी के रायबरेली के एक मजदूर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह लॉरेंस को धमकी देता नजर आ रहा है. हालांकि, धमकी देने वाले शख्स की हालत और अंदाज देखकर यूजर्स मजे ले रहे हैं.

वायरल वीडियो में शख्स ने कहा-

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शख्स कह रहा है- सुनो लॉरेंस बिश्नोई, तुम्हारे पास 2 हजार शूटर तैयार हैं और मैंने भी 5 हजार शूटर बॉम्बे भेजे हैं. एक भी शूटर बच नहीं पाएगा. अगर सलमान भाई को कुछ हुआ तो लॉरेंस ठीक नहीं होगा. जेल में ही तुम्हारी हत्या कर दी जायेगी. आगे वह धमकी देते हुए कह रहा है कि लॉरेंस, अब तुम बच नहीं पाओगे। लॉरेंस, अब चाहे 2 हजार लगाओ या 10 हजार. मैं इसे दोगुना कर दूंगा. मेरे पास 20 हजार शूटर हैं. वीडियो में दिख रहा शख्स रायबरेली का रहने वाला बताया जा रहा है, जो मुंबई में काम करता है.

यूज़र्स ने लिए खूब मजे

इस वीडियो पर यूजर्स भी खूब मजे ले रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- खाने को चने नहीं, पी#वाड़ा जायफल मांगता है!! वेतन पाँच सौ पचास रुपये, कंधे पर राइफल। वहीं किसी ने लिखा- मान न मान झिंगुर पहलवान! लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर लूट मची है. हर कोई ऐरा गैरा नत्थू खैरा लॉरेंस बिश्नोई का नाम “इस्तेमाल” कर रहा है! उपहास को मजाक बना दिया गया है. एक ने लिखा- चिकनगुनिया से पीड़ित लोग लॉरेंस विश्नोई को भी धमकी दे रहे हैं. वहीं किसी ने लिखा कि ये अपने गांव लौटने की निंजा तकनीक है. एक यूजर ने लिखा कि क्या वह एके-47 भी उठा पाएंगे? वहीं एक ने लिखा कि अगर उसकी पत्नी ने वीडियो देख लिया तो वह उसे बुरी तरह पीटेगी.

Also read…

शाही खानदान से होने के बाद भी क्यों महंगी शादियों से घबराते हैं ये एक्टर

Advertisement