जयपुर: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी देने वाले कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बिश्नोई महासभा ने अखिल भारतीय जीव रक्षा युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं इस खबर के बाद जोधपुर में बिश्नोई समाज के युवाओं ने आतिशबाजी कर खुशी मनाई। बता दें यह जश्न खासतौर से उस स्थान पर मनाया गया जहां 26 साल पहले काले हिरण का शिकार करने का आरोप सलमान खान पर लगा था. अब यहां काले हिरण का स्मारक है।
लॉरेंस बिश्नोई के समर्थन में बिश्नोई समाज के युवाओं ने उसे जीव-जंतुओं की रक्षा का योद्धा बताया। बता दें उनके समाज का कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई वन्यजीवों के संरक्षण के लिए समर्पित हैं और वह किसी भी हद तक जा सकते हैं। इसके साथ ही युवाओं का मानना है कि लॉरेंस उन लोगों के खिलाफ आवाज उठाता है जो पर्यावरण और वन्यजीवों को नुकसान पहुंचाते हैं, इसलिए उन्हें गैंगस्टर कहना गलत है। इतना ही नहीं युवाओं ने लॉरेंस को समाज का नायक और साहसी योद्धा बताया, जो पर्यावरण संरक्षण के लिए हमेशा खड़ा है।
बिश्नोई समाज के युवाओं ने इस बात का भी जिक्र किया कि लॉरेंस बिश्नोई छात्र नेता था और कुछ विवादों के चलते जेल गया, लेकिन किसी भी अदालत ने उसे अभी तक दोषी नहीं ठहराया है। वहीं उनका मानना है कि उन्हें गैंगस्टर ठहराना पूरी तरह गलत है। इसके साथ ही युवाओं का कहना है कि बिश्नोई समाज पिछले 540 वर्षों से पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण के प्रति समर्पित है.
युवाओं ने यह भी कहा कि बिना भय उत्पन्न किए लोग नियमों का पालन नहीं करते। इस पर उनका मानना है कि लॉरेंस बिश्नोई का नाम उन लोगों के लिए भय बन चुका है जो वन्यजीवों का शिकार करते हैं। हालांकि वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण रक्षा के लिए सरकार ने कड़े कानून बनाए हैं, ताकि शिकारियों पर रोक लगाई जा सके।
यह भी पढ़ें: EC ने कांग्रेस के आरोप को किया खारिज, कह दी बड़ी बात…
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा अगर भाजपा सत्ता में आती है तो उनकी पार्टी…
घरों में खुशहाली और तरक्की के लिए वास्तु और फेंगशुई पर काफी ध्यान देते हैं।…
केजरीवाल ने आगे कहा कि कमल का बटन दबाने से पहले एक बार जरूर सोच…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हम दिल्ली सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं। वह यह…
सर्दियों में, ठंडी हवाएं रक्त वाहिकाओं को संकरा कर देती हैं, जिससे रक्त का प्रवाह…
हरियाणा में एग्जिट पोल फेल हो गया था तो ऐसे में सभी पार्टियां तैयारी में…