राज्य

नालों के अतिक्रमण से निपटने के लिए लाना होगा कानून, बेसमेंट डेथ के बाद बोले दिल्ली मुख्य सचिव

नई दिल्ली: दिल्ली में नालों की हालत बत्तर है। बारिश होने पर निकासी का कोई रास्ता नही है और जो है वो सफाई ना होने के कारण जाम है। बीती रात दिल्ली में भारी बारिश के कारण छतरपुर का इलाका, प्रगति मैदान और ओखला समेत कई जगह जलभराव हो गया है।

गाजीपुर इलाके में एक 22 वर्षीय महिला और उसका बच्चा जलभराव वाले नाले में डूब गए। तो वहीं 28 जुलाई को ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की दुखद मृत्यु हो गई। ऐसे में जल निकासी का मुद्दा बहुत गंभीर हो जाता है। दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने इसे हल करने के लिए कानून बनाने की मांग की है।

अतिक्रमण के लिए कानून की जरूरत- मुख्य सचिव

दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने कहा है कि शहर में नालों पर अतिक्रमण इतना ज्यादा है कि बिना किसी कानून के इससे निपटा नहीं जा सकता। शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज के एक नोट के जवाब में कुमार ने मंगलवार (30 जुलाई) को उनसे दिल्ली के लिए जल निकासी योजना की सिफारिशों से संबंधित फाइल को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया।

इसमें ‘दिल्ली के लिए वर्षा जल एवं जल निकासी अधिनियम’ की आवश्यकता भी शामिल है, ताकि सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग कानून का मसौदा तैयार कर सके। भारद्वाज ने मुख्य सचिव को भेजे अपने नोट में कहा कि उन्होंने सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव से पुष्टि की है कि फाइल के संबंध में उनकी ओर से कोई निर्णय लंबित नहीं है।

पत्थरों से ढका नाला

मुख्य सचिव ने कहा कि इस समस्या के कारण जब भी दिल्ली में भारी बारिश होती है, तो शहर में कई जगहों पर पानी भर जाता है। एमसीडी की रिपोर्ट में कहा गया है कि ओल्ड राजेंद्र नगर में संपत्ति मालिकों ने नाले को ग्रेनाइट और संगमरमर के पत्थरों से ढक दिया है, जिससे उसकी सफाई की कोई गुंजाइश नहीं रह गई है और उसमें बारिश के पानी का बहाव बाधित हो रहा है।

ये भी पढ़ेः-भारी बारिश से दिल्ली पानी-पानी, सड़कों पर जलभराव-लगा ट्रैफिक जाम, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Neha Singh

निर्भीक और बेबाक हूं। शब्दों से खेलना अच्छा लगता है। देश दुनिया की व्यवस्थाएं चाहे वो अच्छी हो या बुरी जनता तक बिना किसी परत के पहुंचाना चाहती हूं, इसलिए पत्रकार भी हूं। राजनीति में रुचि है, साथ ही कभी कभी इतिहास के पन्ने भी खोल कर देखती रहती हूं।

Recent Posts

बार-बार नहीं लगाने होंगे ऑफिस के चक्कर, बिना राशन कार्ड जानें कैसे मिलेगा राशन

सरकार ने तकनीक का सहारा लेते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए ‘Mera Ration 2.0…

4 minutes ago

51 गत्ते भरकर नेहरू ने भेजी थी एडविना को चिट्ठियां, सोनिया ने दबा कर रखी; सामने आ गई तो हो जाएगा बवाल

प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…

16 minutes ago

बॉलीवुड स्टार्स ने जाकिर हुसैन को कुछ इस अंदाज़ में दी श्रद्धांजलि, कहा- बच्चों जैसी मुस्कराहट

दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…

28 minutes ago

दरिंदा तब तक करता रहा बलात्कार जब तक जान नहीं चली गई, हैवानियत की ये घटना रूह कंपा देगी

गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…

49 minutes ago

जल्द शुरू हो रही Flipkart की Big Saving Sale, मिलेगा 50% ऑफ

फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…

55 minutes ago