Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Manipur Violence: ‘पीएम मोदी के आने के बाद कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है’- त्रिपुरा सीएम माणिक साहा

Manipur Violence: ‘पीएम मोदी के आने के बाद कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है’- त्रिपुरा सीएम माणिक साहा

नई दिल्ली। त्रिपुरा के सीएम ने मणिपुर हिंसा के बीच बड़ा दावा किए हैं. उन्होंने कहा है कि पूर्वोत्तर में पीएम मोदी के आने के बाद से यहां की कानून व्यवस्था बहुत अच्छी हुई है. पूर्वोत्तर में शांति बहाल है- माणिक साहा त्रिपुरा सीएम माणिक साहा ने कहा है कि, ‘हम मणिपुर में 25 टन […]

Advertisement
Manipur Violence: ‘पीएम मोदी के आने के बाद कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है’- त्रिपुरा सीएम माणिक साहा
  • May 17, 2023 8:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। त्रिपुरा के सीएम ने मणिपुर हिंसा के बीच बड़ा दावा किए हैं. उन्होंने कहा है कि पूर्वोत्तर में पीएम मोदी के आने के बाद से यहां की कानून व्यवस्था बहुत अच्छी हुई है.

पूर्वोत्तर में शांति बहाल है- माणिक साहा

त्रिपुरा सीएम माणिक साहा ने कहा है कि, ‘हम मणिपुर में 25 टन सामान भेज रहे हैं, जो सीधे मणिपुर जाएगा. राज्य में शांति व्यवस्था बहाल है और राज्य सरकार के नेतृत्व में मणिपुर में कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है. पीएम मोदी के आने के बाद पूर्वोत्तर में शांति बहाल है. अभी ये जो थोड़ा बहुत हुआ है, वो भी ठीक हो जाना चाहिए.’

मणिपुर हिंसा की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

मणिपुर में हिंसा के लगभग दो हफ्ते बाद भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के हालात को लेकर स्टेटस मांगा था. जिसके बाद केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अदालत में एक रिपोर्ट पेश की गई. अब कोर्ट मणिपुर ट्राइबल फोरम और हिल एरिया कमेटी की याचिकाओं की सुनवाई कर रही है.

कांग्रेस भी हिंसा का लगाएगी पता

मणिपुर हिंसा ने हाल ही में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था, जिसमें कई लोग मारे गए थे. अब इस हिंसा का पता लगाने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा फैक्ट फाइंडिंग टीम का गठन किया गया है. ये टीम मणिपुर में हिंसा के कारणों का पता लगाएगी. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक तीन सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग दल का गठन किया है. ये दल मणिपुर में हुई व्यापक हिंसा का पता लगाएगी. बुधवार को पार्टी द्वारा ये जानकारी दी गई है.

Advertisement