जम्मू। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तयैबा के सदस्य अरबाज अहमद वीर को आतंकी घोषित कर दिया गया है। इसने जम्मू के सरकारी हाई स्कूल में शिक्षिका रही रजनी बाला की 31 मई 2021 को गोली मार कर हत्या कर दी थी। टारगेट किलिंग मामले में था शामिल गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला सुनाते हुए आतंकी संगठन लश्कर-ए-तयैबा […]
जम्मू। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तयैबा के सदस्य अरबाज अहमद वीर को आतंकी घोषित कर दिया गया है। इसने जम्मू के सरकारी हाई स्कूल में शिक्षिका रही रजनी बाला की 31 मई 2021 को गोली मार कर हत्या कर दी थी।
गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला सुनाते हुए आतंकी संगठन लश्कर-ए-तयैबा के सदस्य अरबाज अहमद मीर को आतंकी घोषित कर दिया है। इसको गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम 1967 के तहत आतंकी घोषित किया गया है। इसके ऊपर सरकारी हाई स्कूल की महिला शिक्षक रजनी बाली की हत्या और घाटी में अन्य टारगेट किलिंग का आरोप दर्ज है।
बता दें कि गृह मंत्रालय ने शुक्रवार की देर रात एक अधिसूचना जारी की, जिसमें कहा गया कि अरबाज अहमद मीर वर्तमान में पाकिस्तान में है औऱ सरहद पार से लश्कर के लिए काम कर रहा है। आतंकी मूल रूप से जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखता है।