जम्मू-कश्मीर में लश्कर का आतंकी सहयोगी गिरफ्तार, हथियार गोला-बारूद बरामद

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पुलिस और सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ जम्मू-कश्मीर के बारामूला में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक सहयोगी को अरेस्ट किया है. तलाशी के दौरान उसके पास से हथियार, गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद किए गए है। क्रेरी क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों […]

Advertisement
जम्मू-कश्मीर में लश्कर का आतंकी सहयोगी गिरफ्तार, हथियार गोला-बारूद बरामद

Deonandan Mandal

  • December 28, 2023 2:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पुलिस और सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ जम्मू-कश्मीर के बारामूला में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक सहयोगी को अरेस्ट किया है. तलाशी के दौरान उसके पास से हथियार, गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद किए गए है।

क्रेरी क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ी एक स्पेशल इनपुट पर सेना 52 आरआर और बारामूला पुलिस द्वारा बस स्टैंड के निकट श्रकवारा क्रेरी में एक संयुक्त नाका स्थापित किया गया. नाका चेकिंग के दौरान नाका पॉइंट की दिशा में पैदल आ रहे एक व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध देखी गई. इस दौरान पुलिस और सुरक्षा बलों को देखकर संदिग्ध व्यक्ति ने भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क नाका पार्टी ने मौके पर उसे पकड़ लिया।

जांच में जुटी पुलिस

प्रारंभिक पूछताछ में उसकी पहचान क्रेरी के रहने वाले अब्दुल कयूम गनी के पुत्र अहमद गनी रूप में हुई. तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्तौल मैगजीन, एक चीनी पिस्तौल, 9 पिस्तौल राउंड और एक मोबाइल बरामद किया गया है. इस संबंध में पीएस क्रेरी में आर्म्स एक्ट एवं धारा यूए (पी) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement