नई दिल्ली, देशभर में भारी बारिश से तबाही मची हुई है, वहीं हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, दिल्ली और मुंबई में कहीं बादल फटा है तो कहीं से भूस्खलन की खबर सामने आ रही है. इस वजह से कई लोगों की मौत भी हो गई है, वहीं कुछ राज्यों में बादल फटने की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है. राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग के मुताबिक़ अगले कुछ दिनों तक राजधानी में बादल छाए रहने की संभावना जताई है. वहीं मुंबई में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही थी लेकिन अब हालात में सुधार हुआ है और धुप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत तो मिली है.
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश से उत्तरकाशी जिले में तबाही मच गई है. रातभर हुई इस मूसलाधार बारिश से सभी जलाशय भर गए हैं और नदियां उफान पर हैं. भारी बारिश के चलते पुरोला के कुमोला रोड पर स्थित पीएनबी एटीएम सहित 10 दुकानें बह गईं. कई घरों में पानी और मलबा घुस गया, वहीं नगर पंचायत नौगांव में चौकी के पास में बहने वाले देवलसारी खड्ड से पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस सहित कई घरों में भी मलबा घुस गया है. इलाके में लोगों ने पूरी रात डर के साये में बिताई है, हालांकि फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है.
जम्मू कश्मीर के रामबन से बादल फटने की खबर सामने आ रही है. रामबन में प्रकृति अपना रौद्र रूप दिखा रही है. इसके साथ ही भूस्खलन भी हुआ है. भूस्खलन की वजह से नेशनल हाइवे बाधित हो गया है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं.
बीती रात हिमाचल के कुल्लू जिले के आनी में बादल फटने से कई दुकानें और गाड़ियां तक बह गईं, बता दें बादल फटने की यह घटना बीती रात तीन बजे की है. बादल फटने से देवठी पंचायत और आनी बाजार में बाढ़ ने बहुत नुकसान हुआ है. आनी में बारिश और बादल फटने से अचानक बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई, जिसके बाद सब्जी मार्केट में 10 दुकानें और तीन कार बह गईं. वहीं, आनी के ही गूगरा और देवठी गांव में भी कई घरों में पानी घुस गया है, वहीं गूगरा गांव में कई घरों और गाड़ियों को भी बाढ़ से नुकसान हुआ है. इस घटना के बाद से ही जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है.
Jagdeep Dhankhar: देश के 14वें उपराष्ट्रपति बने जगदीप धनखड़, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…