मुंबई: महाराष्ट्र के रायगढ़ में लैंडस्लाइड की घटना हुई है. इस दुर्घटना में अब तक कुल 25 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. यहां पर हुए भूस्खलन में करीब 25 से 30 परिवारों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही थी, उनको निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था. रेस्क्यू करके अब तक करीब 100 लोगों को बचाया जा चुका है. वहीं 25 लोगों की मौत हुई है. बचाव टीमों द्वारा रेस्क्यू लगातार जारी है, अभी मौत का आंकड़ा और भी बढ़ने की आशंका है.
बता दें कि जिस जगह पर ये हादसा हुआ, वह मोरबी बांध से 6 किलोमीटर दूर है। इस घटना में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। अब तक 25 शव बरामद हो चुके हैं और कई लोग घायल हो चुके हैं। इस हादसे में घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं सीएम एकनाथ शिंदे भी घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया था. उप मुख्यमंत्री अजित पवार का कहना है कि मरने वालों के परिवार को महाराष्ट्र सरकार की ओर से 5 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसके अलावा इस हादसे में घायलों के इलाज का खर्च भी सरकार उठाएगी.
रायगढ़ के जिलाधिकारी योगेश महासे का कहना है कि घटना गुरुवार देर रात की है. वहां पहुंचने के लिए 2 घंटे की चढ़ाई करनी पड़ती है, जिस कारण राहत और बचाव कार्य काफी चुनौतीपूर्ण है. इसके आलावा सीएम एकनाथ शिंदे ने भी अधिकारियों को फोन करके घटना की जानकारी ली है. वहीं नवी मुंबई और पनवेल के सभी अस्पतालों को सूचित कर दिया गया है और उन्हें प्रभावितों को सभी जरूरी चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने के आदेश दिए गए हैं.
इस हादसे के बाद जिला प्रशासन ने एनजीओ से अपील की है कि वह एनडीआरएफ की सहायता के लिए आगे आएं ताकि जल्द से जल्द बचाव कार्य को पूरा किया जा सके. एनडीआरएफ की 12 टीमें राहत- बचाव कार्य में जुटी है. वहां आदिवासी लोग रहते हैं। हादसे में घटनास्थल पर 5-6 मकान और एक स्कूल सुरक्षित बच गए। भारी बरसात के चलते 10-12 लोग स्कूल में रुके हुए थे, जिस कारण उनकी जान बच गई थी.
उत्तराखंड: टिहरी में कार दुर्घटना, अध्यापक की मौत, स्कूल से घर लौटते वक्त हुआ हादसा
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…