नई दिल्ली: तेजस्वी यादव ईडी दफ्तर पहुंच चुके है और जमीन के बदले नौकरी के मामले में उनसे पूछताछ जारी है. वहीं मीडिया से बिना बातचीत किए और बिना बयान दिए तेजस्वी यादव सीधे ईडी कार्यालय के अंदर चले गए। सम्राट चौधरी ने लालू पर कसा तंज वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जमीन […]
नई दिल्ली: तेजस्वी यादव ईडी दफ्तर पहुंच चुके है और जमीन के बदले नौकरी के मामले में उनसे पूछताछ जारी है. वहीं मीडिया से बिना बातचीत किए और बिना बयान दिए तेजस्वी यादव सीधे ईडी कार्यालय के अंदर चले गए।
वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जमीन के बदले नौकरी के मामले में लालू परिवार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि 1997 में किसकी सरकार थी? लालू यादव सीएम रहे तो उस समय चारा खा गए. जब रेल मंत्री बने तो बच्चों की नौकरी पूरी तरह से खा गए. इसकी जांच तो होगी न? बिहार की राजधानी पटना के महुआ बाग में चले जाइए, वहां जमीन भी दिख जाएगी. पटना समेत बिहार के हजारों बच्चे शामिल हैं जिनकी जमीन को लालू यादव ने लिखवा लिया।
आपको बता दें कि नौकरी के बदले जमीन के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की तरफ से दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट को जानकारी दी गई है कि फरवरी 2024 के अंत तक वह एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर करेगी।
बता दें कि जमीन के बदले नौकरी घोटाला के मामले में सोमवार को लालू यादव से ईडी ने 60 से अधिक सवाल पूछे हैं. सूत्रों के मुताबिक लालू यादव कई सवालों को यह बताकर टाल दिए कि उन्हें याद नहीं. उन्होंने कुछ सवालों का सहजता से जवाब दिया।