पटना: बिहार के गोपालगंज से पटना पुलिस ने मर्डर केस में लालू यादव के दो पोते को गिरफ्तार किया है, गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में शनिवार की रात पटना पुलिस ने छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के दो पोते को गिरफ्तार कर अपने साथ […]
पटना: बिहार के गोपालगंज से पटना पुलिस ने मर्डर केस में लालू यादव के दो पोते को गिरफ्तार किया है, गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में शनिवार की रात पटना पुलिस ने छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के दो पोते को गिरफ्तार कर अपने साथ पटना लेकर चली गई.
गिरफ्तार अभियुक्तों में लालू प्रसाद के बड़े भाई मंगरु यादव के पोते विकास कुमार और आकाश कुमार हैं. पटना पुलिस ने स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से शनिवार की रात आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के पैतृक गांव फुलवरिया स्थित उनके घर पर छापेमारी की, जहां पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं छापेमारी को लेकर फुलवरिया गांव में कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है.
इस संबंध में गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि पटना के शास्त्री नगर थाने के एजी कॉलोनी में लालू प्रसाद के बड़े भाई मंगरु यादव के बेटे सुदीश यादव अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं. एजी कॉलोनी में चार दिन पहले सुदीश यादव के पड़ोस में रह रहे एक दारोगा के बेटे का शव सुदीश यादव के घर से पुलिस ने बरामद किया है जिसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस मामले में दारोगा ने शास्त्री नगर थाने में बेटा के हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसमें दोनों युवक सहित अन्य के नाम दिए गए थे.
वहीं पटना पुलिस ने फुलवरिया में कार्रवाई की है जहां से दोनों आरोपी विकास कुमार और आकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार करने के बाद उनको पटना ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी.