पटना। पूर्व रेल मंत्री लालू यादव के बेहद करीबी और उनके हनुमान कहे जाने वाले भोला यादव पर आज सीबीआई ने शिकंजा कसा हैं। नौकरी के बदले जमीन और आईआरसीटीसी घोटाले (IRCTC Scam) मामले में सीबीआई ने भोला यादव को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले सीबीआई ने पूछताछ के लिए भोला यादव को बुलाया था, लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
बताया जा रहा है कि राजधानी पटना के साथ-साथ भोला यादव के पैतृक घर दरभंगा में भी साबीआई की छापेमारी की गई है। इसी मामले में मई महीने में भी सीबीआई ने एक साथ 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
बता दें की सीबीआई छापेमारी का पूरा मामला रेलवे भर्ती घोटाला से जुड़ा है। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए नौकरी लगवाने के बदले जमीन और प्लॉट लिए थे। सीबीआई ने इस मामले में हाल ही में लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और हेमा यादव पर केस भी दर्ज किया था।
कहा जाता है कि भोला यादव लालू यादव के हनुमान है। वो लालू परिवार के बेहद ही खास व्यक्ति हैं। भोला यादव लालू प्रसाद यादव हमेशा साथ रहते हैं फिर चाहे कोर्ट का काम हो या फिर इलाज का वो हर वक्त लालू यादव के साथ दिखते है।
साल 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में भोला यादव बहादुरपुर सीट विधायक चुने गए थे। हालांकि इसके बाद वो 2020 के विधानसभा चुनाव में हायाघाट सीट से हार गए। उन्हें तेजस्वी यादव का भी नजदीक माना जाता हैं।
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…