लालू यादव नहीं बता पाएंगे पूर्वज का नाम, जीतन राम मांझी का वार, क्या मिल गए है सबूत?

पटना: बिहार में जाति को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल, गड़रिया बनाम मुसहर की राजनीति को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और लालू प्रसाद यादव के बीच जुबानी जंग जारी है. जीतन राम मांझी ने एक बार फिर लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है. गया में पत्रकारों से बात करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि मैं अपने दादा और परदादा का नाम बता दूंगा लेकिन लालू-तेजस्वी यह नहीं बता पाएंगे कि किसकी जाति ज्यादा मिली-जुली है. वह जाति की बात करते हैं.

 

लालू यादव पर हमलावर हैं

 

इससे पहले कल जीतन राम मांझी के बेटे और बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने जाति की राजनीति को लेकर अपने ही पिता को सलाह दी थी. लेकिन, जीतन राम मांझी अब भी लालू यादव पर हमलावर हैं. दरअसल, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी द्वारा लालू प्रसाद यादव को चरवाहा कहे जाने पर जीतन राम मांझी के बेटे और बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने साफ कहा कि इस तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए. संतोष सुमन ने कहा कि राजनीति में जातिवाद क्या है. उन्होंने यह भी कहा कि यह राजनीति चाहे हमारे पिता जीतन राम मांझी करें या कोई और करे. लेकिन, ऐसा नहीं होना चाहिए. ऐसी बात किसी भी हालत में नहीं होनी चाहिए.’ उन्होंने साफ कहा कि यह निम्न स्तर की राजनीति है और ऐसी राजनीति नहीं होनी चाहिए.

 

युग में चली गई

 

वही आज के समय में जब हर चीज डिजिटलाइजेशन के युग में चली गई है। ऐसे में उन्हें इस तरह की राजनीति करने वाले किसी से कोई सरोकार नहीं है. आपको बता दें, जीतन राम मांझी ने हाल ही में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को लेकर बयान दिया था कि वे यादव नहीं, चरवाहे हैं.  वहीं, जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव की शिक्षा पर भी सवाल उठाए थे.

बुधवार शाम को पटना पहुंचते ही लालू प्रसाद यादव ने जीतन राम मांझी को करारा जवाब देते हुए कहा, ‘क्या आप मुसहर हैं?’ लालू यादव के इस सवाल पर जीतन राम मांझी ने एक बार फिर पलटवार करते हुए सोशल साइट पर पोस्ट शेयर कर जवाब दिया है. उन्होंने लिखा है- लालू जी, हम मुसहर-भुईयां हैं, हमारे पिता मुसहर-भुईयां थे, हमारे दादा मुसहर-भुइयां थे, हमारे परदादा मुसहर-भुईयां थे, हमारा पूरा परिवार मुसहर-भुईयां है. वहीं हम गर्व से कह सकते है कि हम मुसहर हैं, भुईयां हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: Israel ने इराक पर हमला किया तो खैर नहीं, अमेरिकी सेना को कर देगा तबाह, इस देश ने दी धमकी

Tags

ancestorinkhabarjduJitan Ram ManjhiJitan Ram Manjhi attackLalu yadavRjdsantosh kumar
विज्ञापन