पटना. चारा घोटाला मामले में जेल में बंद आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की ट्विटर पर बिहार के उप मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी से भिड़ंत हो गई. लालू यादव के ट्विटर हैंडल से एक खबर का लिंक शेयर किया गया जिसका शीर्षक है- ‘क्यों लालू से डरती है भाजपा’. लालू यादव के ट्विटर हैंडल से इस खबर को ट्वीट करते हुए कैप्शन भी दिया है.
लिंक के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ‘मैं इनके (भाजपा) दुष्प्रचार, लालच, प्रतिशोध, प्रताड़ना और किसी प्रकार की ब्लैकमेलिंग से नहीं डरता क्योंकि इनकी जातिवादी, नफरतवादी, संविधान व इंसान विरोधी जहरीली राजनीति का सबसे मुखर विरोधी हूं, सिद्धांतों से समझौता नहीं कर सकता चाहे फांसी क्यों न हो जाए.’ इसके बाद बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने टिप्पणी के साथ एक पोस्टर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
सुशील मोदी ने लिखा है, ‘पिछले 30 साल से लालू संघ परिवार और भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार कर अल्पसंख्यकों के वोट लेते रहे. लालच इतना कूट-कूट कर भरा है कि चारा घोटाला से लेकर होटल घोटाला तक में नाम आया. किस सिद्धांत की वह बात कर रहे हैं. उनके राज में सैकड़ों लोग मारे गए और ब्लैकमेलिंग के बल पर बिहार में अपहरण उद्योग पनपा. जेपी, लोहिया के सिद्धांतों को छोड़ कर स्वार्थों से समझौता करते समय तो उन्होंने फांसी पर चढ़ने की नहीं सोची.’
बता दें कि लालू यादव चारा घोटाला मामले में जेल में बंद हैं. ऐसे में उनका ट्विटर हैंडल राजद कार्यालय से ऑपरेट होता है. लालू यादव के जेल जाने के बाद ही उनके ट्विटर के राजद कार्यालय से ऑपरेट होने के बारे में घोषणा कर दी गई थी. सुशील मोदी औऱ लालू यादव की ट्विटर वॉर पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.
पिछले करीब एक साल से फरार चल रहे माफिया अतीक अहमद के भांजे जका को…
ओडिशा के जाजपुर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां 25 दिसंबर को क्रिसमस…
दिल्ली महिला सम्मान योजना की अब जांच होगी। इसके लिए खुद एलजी ने आदेश दिए…
जीतन राम मांझी ने एक बार फिर लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा…
पहाड़ों में दो दिनों से लगातार बर्फबारी और बारिश हो रही है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों…
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद विधायकों को फोन कर कहा है कि वे अपना…