Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Lalu Yadav Sushil Modi Twitter War: लालू प्रसाद यादव और सुशील कुमार मोदी की ट्विटर वॉर, एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

Lalu Yadav Sushil Modi Twitter War: लालू प्रसाद यादव और सुशील कुमार मोदी की ट्विटर वॉर, एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

Lalu Yadav Sushil Modi Twitter War: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ट्विटर पर भिड़ गए. लालू यादव द्वारा बीजेपी पर निशाना साधे जाने के बाद सुशील मोदी ने लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगा डाले.

Advertisement
Lalu Yadav Sushil Modi Twitter War
  • November 22, 2018 10:10 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटना. चारा घोटाला मामले में जेल में बंद आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की ट्विटर पर बिहार के उप मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी से भिड़ंत हो गई. लालू यादव के ट्विटर हैंडल से एक खबर का लिंक शेयर किया गया जिसका शीर्षक है- ‘क्यों लालू से डरती है भाजपा’. लालू यादव के ट्विटर हैंडल से इस खबर को ट्वीट करते हुए कैप्शन भी दिया है.

लिंक के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ‘मैं इनके (भाजपा) दुष्प्रचार, लालच, प्रतिशोध, प्रताड़ना और किसी प्रकार की ब्लैकमेलिंग से नहीं डरता क्योंकि इनकी जातिवादी, नफरतवादी, संविधान व इंसान विरोधी जहरीली राजनीति का सबसे मुखर विरोधी हूं, सिद्धांतों से समझौता नहीं कर सकता चाहे फांसी क्यों न हो जाए.’ इसके बाद बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने टिप्पणी के साथ एक पोस्टर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.

सुशील मोदी ने लिखा है, ‘पिछले 30 साल से लालू संघ परिवार और भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार कर अल्पसंख्यकों के वोट लेते रहे. लालच इतना कूट-कूट कर भरा है कि चारा घोटाला से लेकर होटल घोटाला तक में नाम आया. किस सिद्धांत की वह बात कर रहे हैं. उनके राज में सैकड़ों लोग मारे गए और ब्लैकमेलिंग के बल पर बिहार में अपहरण उद्योग पनपा. जेपी, लोहिया के सिद्धांतों को छोड़ कर स्वार्थों से समझौता करते समय तो उन्होंने फांसी पर चढ़ने की नहीं सोची.’ 

बता दें कि लालू यादव चारा घोटाला मामले में जेल में बंद हैं. ऐसे में उनका ट्विटर हैंडल राजद कार्यालय से ऑपरेट होता है. लालू यादव के जेल जाने के बाद ही उनके ट्विटर के राजद कार्यालय से ऑपरेट होने के बारे में घोषणा कर दी गई थी. सुशील मोदी औऱ लालू यादव की ट्विटर वॉर पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. 

RJD Chief Lalu Yadav Health Update: पैर में फोड़े की वजह से लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, आईआरसीटीसी स्कैम में राजद मुखिया की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी आज

Tejaswi Yadav Accuses Nitish Kumar For Spying: तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगाया जासूसी का आरोप

Tags

Advertisement