पटना. लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों की मानें तो बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती को आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने गोपालगंज से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है. आपको बता दें कि 13 जनवरी को तेजस्वी यादव ने उत्तर प्रदेश में मायावती और अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. जहां तेजस्वी यादव ने मायावती के पैर छूकर आशिर्वाद भी लिया था. सूत्रों की मानें तो मायावती को तेजस्वी की ओर से कहा गया है कि वे उत्तर प्रदेश से भी चुनाव लड़ें और बिहार से भी.
लाइव सिटी यू ट्यूब चैनल के मुताबिक, मायावती को गोपालगंज से लोकसभा सीट से चुनाव लड़वाने की रणनीति लालू प्रसाद यादव की मानी जा रही है. सूत्रों के अनुसार, गोपालगंज उत्तर प्रदेश सीमा से सटा जिला है और रिजर्व सीट है. ऐसे में बिहार का महागठबंधन मायावती को गोपालगंज से चुनाव लड़ाकर दलित बैंक को सुनिश्चित करने प्रयास कर रहा है.
वीडियो साभार- लाइव सिटी
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में बसपा और सपा के गठबंधन के बाद तेजस्वी यादव मायावती और अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे थे. जहां तेजस्वी यादव ने पहले मायावती से मुलाकात की और पांव छूकर मायावती का आशिर्वाद लिया. इसके बाद तेजस्वी यादव अखिलेश यादव से मिले और साथ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. उस दौरान अखिलेश यादव ने तेजस्वी से कहा कि उनके मिलने आने से सपा और बसपा का गठबंधन और मजबूत हो गया है. वहीं तेजस्वी ने कहा कि यूपी में बीजेपी को हराने के लिए एसपी-बीएसपी गठबंधन काफी है.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…