Inkhabar logo
Google News
लालू यादव को  JDU की तरफ से मिला करारा जवाब, चुनाव जीतने के लिए लगाया ऐड़ी-चोटी का जोर

लालू यादव को JDU की तरफ से मिला करारा जवाब, चुनाव जीतने के लिए लगाया ऐड़ी-चोटी का जोर

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज (10 नवंबर) झारखंड के कोडरमा में चुनाव प्रचार के लिए निकल गए हैं. उनके चुनाव प्रचार के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. जेडीयू ने ये सवाल उठाया था कि लालू यादव पर निगरानी रखी जा रही है. अब जब लालू यादव चुनाव प्रचार के लिए निकले हैं तो जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा है कि पहले उनके बेटे चुनाव प्रचार के लिए जाते थे. नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव और कोडरमा से राजद प्रत्याशी सुभाष यादव की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि तेजस्वी यादव बालूवाला के नामांकन में जाते हैं.

 

प्रचार कर रहे हैं

 

नीरज कुमार ने कहा कि उनके उम्मीदवार के हाथ में हथकड़ी है और तेजस्वी यादव के साथ फोटो है. तेजस्वी यादव उस व्यक्ति के लिए प्रचार कर रहे हैं जो बेउर जेल में बैठा है. उन्होंने उन्हें कोडरमा में चुनावी मैदान में उतारा. यह लालटेन भाग 2 है। नीरज कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सांसद सुधाकर सिंह का वीडियो दिखाते हुए कहा कि यह दूसरे राजकुमार हैं, जो 300 बूथों पर लाठी मारने की बात कर रहे हैं.

 

हमें गाली दी है

 

नीरज कुमार यहीं नहीं रुके, उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बेलागंज में इन लोगों ने एक मुस्लिम लड़के अरशद की पिटाई की. अरशद का गुनाह सिर्फ इतना था कि उन्होंने कहा था कि राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव ने हमें गाली दी है. इतना कहने के बाद उसकी पिटाई कर दी गई. राजद के एमवाई समीकरण का चरित्र भी सामने आ गया है.

 

चुनाव प्रचार में नहीं जायेंगे

 

जब नीरज कुमार से पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार नजरबंद नहीं हैं? क्या अब लालू प्रसाद यादव प्रचार करेंगे, इससे एनडीए को कोई नुकसान होगा? उन्होंने कहा कि लालू यादव रोशन मांझी के चुनाव प्रचार में नहीं जायेंगे. लालू यादव सिर्फ और सिर्फ बालू माफिया के लिए चुनाव प्रचार में जायेंगे. रेत और पैसा बोलते हैं. लक्ष्मी के बिना लालू परिवार के लिए मुस्कुराना मुश्किल है. उनके लिए काम करना मुश्किल है. बिना परिश्रम के लक्ष्मी आये, यही राष्ट्रीय जनता दल की कार्यनीति है.

 

ये भी पढ़ें: मोहन यादव ने दिखाया तलवार, लोग हुए हैरान, आखिर ऐसा क्या नौबत आई जो करना पड़ा ऐसा?

Tags

bihar cm nitishElectioninkhabarjduKodermaLalu yadavNeeraj KumarNitish KumarSubhash Yadav
विज्ञापन