लालू यादव चारा घोटाला सजा: टेंशन के बीच भी जोक मारकर चुटकुलाबाज लालू ने रांची सीबीआई कोर्ट में सबको हंसाया

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ऐसे ही आम लोगों के बीच लोकप्रिय नहीं हैं. सीबीआई कोर्ट में जब वो चारा घोटाला के दूसरे मामले में सजा सुनने के लिए खड़े थे तो भी उस टेंशन के बीच अपनी मजाकिया शैली और चुटीले अंदाज में ऐसी-ऐसी बातें कीं कि कोर्ट रूम में मौजूद लोग खुद को हंसने से रोक नहीं पाए.

Advertisement
लालू यादव चारा घोटाला सजा: टेंशन के बीच भी जोक मारकर चुटकुलाबाज लालू ने रांची सीबीआई कोर्ट में सबको हंसाया

Aanchal Pandey

  • January 4, 2018 3:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

रांचीः चारा घोटाला मामले में गुरुवार को लालू प्रसाद यादव की सजा का ऐलान होना था जो अब शुक्रवार के लिए टल गया है. कोर्ट ने सजा सुनाना शुरू कर दिया है लेकिन उनकी बारी शुक्रवार को आएगी. अपने चुटकुला और जोक के लिए मशहूर लालू यादव ने सुनवाई के दौरान सजा के टेंशन के बीच मजाकिया अंदाज से कोर्ट को हंसा दिया. सुनवाई के दौरान जब सीबीआई कोर्ट के जज ने लालू से कहा कि उनके कई शुभचिंतक उनको फोन कर रहे हैं तो हाजिरजवाब लालू ने कहा कि बाहरी लोगों की बात मत सुनिए. इस पर जज ने कहा कि वो बिल्कुल न्यायसंगत फैसला करेंगे और कभी किसी से प्रभावित नहीं होते.

फिर लालू ने चारा घोटाला के दूसरे मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद बयानाजी के लिए कोर्ट की अवमानना नोटिस का सामना कर रहे अपने बेटे तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह वगैरह की बात उठाते हुए कहा कि वो खुद एक रजिस्टर्ड वकील हैं और कह सकते हैं कि उन लोगों ने ऐसा कुछ नहीं कहा है जिससे कोर्ट का अपमान हो. इस पर जज साहब ने चार ऐसे बयान बता और गिना दिए जो उनके हिसाब से कोर्ट की अवमानना का मामला बनता है. कोर्ट ने तेजस्वी समेत दूसरे नेताओं को नोटिस जारी करके 23 जनवरी को पेश होने कहा है.

लालू ने जेल का एक वाकया सुनाया कि रांची जेल में एक किन्नर बंद है जिसके माथे पर सिंदूर लगा है और उसे जनाना यानी महिला वार्ड में औरतों के साथ रखा गया है. लालू की इस बात पर पूरा कोर्ट ठहाके लगाने लगा. लालू यादव की इस बात पर दूसरे दोषी भी एक पल के लिए सजा का डर भूल हंस पड़े. सीबीआई अदालत ने 23 दिसंबर को लालू यादव सहित 16 लोगों को चारा घोटाला के दूसरे मामले में दोषी करार दिया था जबकि बिहार के ही पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र को बरी कर दिया था.

लालू यादव ने सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद जज से अपील की कि शुक्रवार को सजा सुनाने के लिए उन्हें कोर्ट में ही बुलाया जाए ना कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कराई जाए. लालू ने कोर्ट को भरोसा दिलाया कि कोई नारेबाजी नहीं होगी. सुनवाई के बाद लालू यादव को फिर रांची की बिरसा मुंडा जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढे़ं- लालू यादव चारा घोटाला सजा LIVE Updates: लालू की सजा पर फिर टला फैसला, अब शुक्रवार को होगा सजा का ऐलान

लालू यादव चारा घोटाला सजा: सीबीआई कोर्ट के जज ने लालू से कहा- जेल में तबला-हारमोनियम बजाइए

Tags

Advertisement