रांची. आज झारखंड हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी की. कोर्ट ने सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. इससे पहले भी अदालत में जमानत पर बहस करने के लिए सीबीआई ने समय की मांग की थी. सीबीआई की इस मांग को पीठ ने स्वीकार कर लिया था. इसकी सुनवाई के लिए आज की तारीख तय की गई थी. लालू प्रसाद यादव अभी चारा घोटाले के तीन मामलों में सजा काट रहे हैं. फिलहाल वो रांची स्थित रिम्स में इलाज करवा रहे हैं. उन्होंने उम्र और बीमारी का हवाला देकर देवघर, चाईबासा और दुमका मामले में जमानत की मांग की थी.
उन्होंने इसके लिए 11 दिसंबर को हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. इस याचिका में कहा गया था कि लालू 71 वर्ष के हो गए हैं. लालू को मधुमेह, ब्लड प्रेशर जैसी कई और बीमारियां हैं. इन गंभीर बीमारियों के बेहतर इलाज के लिए उन्हें जमानत की सुविधा प्रदान की जाए. बता दें कि लालू प्रसाद 23 दिसंबर 2017 से जेल में हैं. अभी वो रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि अभी उनका स्वास्थ्य स्थिर है और कोई चिंता की बात नहीं है.
दूसरी ओर उनके बाहर का खाना खाने पर जेल प्रशासन ने प्रतिबन्ध लगा दिया है. लालू प्रसाद यादव सजायाफ्ता कैदी हैं. वो अभी अस्पताल में भराती है. उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए अब उनके खान -पान पर अस्पताल प्रशासन के द्वारा कुछ निर्देश दिया गया है. इस मामले में एक नोटिस भी जारी किया गया है. अस्पताल प्रशासन ने यह भी कहा है उनके कि समर्थक भी इस निर्देश को मानें.
बोनी कपूर और श्रीदेवी ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। हालांकि बोनी कपूर से…
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…